हरियाणा

 *सरकार बर्खास्त 975 आंगनवाडी वर्कर्स और हेल्पर्स को बहाल करे*

सोनीपत क्आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन जिला कमेटी सोनीपत की जिला स्तरीय आन लाइन मीटिंग में रिपोर्ट करते हुए जिला प्रधान सोना देवी एवं वरिष्ठ उपप्रधान ऊषा रानी ने की। उन्होंने कहा की 11जून को रोहतक में हुई तालमेल कमेटी की कन्वेंशन में आन्दोलन का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन ने फैसला किया है कि 15-17 जून के बीच जिन शहरों में नगरपालिका और नगर परिषदों के चुनाव हैं वहां वर्कर्स ओर हेल्पर्स अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सताधारी पार्टी व विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को अपना मांग पत्र सौंपेगी। 

     24 जून को जिला कार्यक्रम अधिकारियों के कार्यालयों पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन होगा। इसमें जिला की 100 फीसदी वर्कर्स और हेल्पर्स हिस्सेदारी करेंगी। 4 जुलाई को हरियाणा भर से वर्कर्स और हेल्पर्स पंचकुला विभाग निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी। 

       मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान सोना देवी ने की, जबकि विस्तारित रिपोर्ट सीटू के जिला प्रधान आनंद शर्मा ने की। इनके अलावा को सीटू के जिला प्रधान आनंद शर्मा सचिव सुनीता ने भी प्रमुख रूप से संबोधित किया। अपने संबोधन में तमाम नेताओं ने कहा कि सरकार वर्कर्स और हेल्पर्स के साथ भारी विश्वासघात कर रही है। 975 वर्कर्स-हेल्पर्स की सेवा समाप्त कर रखी है। इनमे बड़ा हिस्सा विधवा व एकल महिलाओं का है। विभाग व सरकार द्वारा 4 अप्रेल को वायदा किया गया था की हड़ताल वापसी के साथ ही सभी बर्खास्त कर्मियों की सेवाएं बहाल होंगी। मानदेय जारी होगा और पुलिस केस वापस होंगे। दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिस कारण तमाम आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स में काफी रोष पनप रहा है।

   उन्होंने जोर देकर कहा कि पोषण ट्रैकर एप से काम करवाने के लिए भारी दबाव डाला जा रहा है। जबकि 3 साल से पैसा राज्य  सरकार के पास आया है, लेकिन मोबाइल फोन प्रदान नहीं किए जा रहे। गेंहू चावल के अलावा कोई राशन आंगनवाड़ी में नहीं दिया जा रहा है, गैस सिलेंडर नहीं भरवाए ,जबकि रेशीपी बनवाने के लिए मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके खिलाफ आगामी दिनों में 52000 आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का आंदोलन खड़ा होगा। साथ ही मजदूरों-किसानों के संगठन भी आंदोलन के समर्थन में उतरेंगे।

          मीटिंग को वर्कर्स हेल्पर्स की नेताओं सोना,गीता, ऊषा, रेखा, निर्मला,कवीता, सुनीता, शकुंतला, अन्जू ,मन्जू ,बाला, सुषमा आदि ने भी आनलाइन संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker