खेल

 अटल जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप नौ से़, हरियाणा और तमिल सहित 26 टीमें लेंगी हिस्सा

लखनऊ, 06 दिसम्बर। पिछली विजेता हरियाणा, उपविजेता तमिलनाडु, मेजबान उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों की 26 टीमों के खिलाड़ी लखनऊ में नौ दिसंबर से होने वाली 17वीं अटल जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे।

एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के मुकाबले नौ से 13 दिसंबर तक गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप की जानकारी एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अभिषेक कौशिक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों से चल रही है। चैंपियनशिप के मुकाबले चार कोर्ट पर खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में 26 राज्यों की टीमों से 450 खिलाड़ी भाग लेंगे।

चैंपियनशिप के गुजरात में हुए पिछले संस्करण में हरियाणा की टीम विजेता व तमिलनाडु की टीम उपविजेता रही थी। पिछली चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय ने बालिका एकल में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा बालिका युगल में तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा और मिश्रित युगल में तनुश्री पाण्डेय व ओम यादव ने स्वर्ण पदक जीते थे। टीम इवेंट में यूपी की बालिकाओं ने कांस्य पदक जीता था।

आयोजन समिति के अध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन नौ दिसंबर को गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम पर दोपहर तीन बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में होगा।

महासचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप का समापन 13 दिसंबर को दोपहर तीन बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे। कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में टीम चैंपियनशिप के अलावा व्यक्तिगत बालक एकल, बालक युगल, बालिका एकल, बालिका युगल व मिश्रित युगल की स्पर्धाएं होंगी।

उपाध्यक्ष शिव कुमार, हसीन खान, आयोजन सचिव रविकांत मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी, विनीत बिसारिया, योगिता कुमारी, फाउंडर दीपक चावला, मनोज यादव, कमलेश शुक्ला सहित संघ के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रतिभागी टीमें

राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पुड्डुचेरी, दिल्ली, महाराष्ट्र, आसाम, मणिपुर, दमन-दीव।

चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम

बालक : प्रणव मिश्रा, ओम यादव, सानिध्य द्विवेदी, आर्यन बरनवाल, ऋषि यादव, आवास यादव, पंकज यादव, यश पटेल, राज पाण्डेय, अंकित कुमार, अनुज बाबू पाण्डेय एवं आदित्य द्विवेदी। बालिका : अंकिता, संस्कृति गौतम, अलीशा, लहर, नेहा गुप्ता, जोया अजीज, शक्ति मिश्रा, संस्कृति गौतम, तनुश्री पाण्डेय व खुशी चौधरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker