राष्ट्रीय

मुसलमानों से नफरत करती है भाजपा: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद, 23 अगस्त। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए कहा है कि भाजपा पैगंबर मोहम्मद और मुसलमानों से नफरत करती है और इस समय तेलंगाना राज्य में माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।

आईएएमआईएम के सांसद ओवैसी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा विधायक टी राजा ने जो बयान दिया है, वो पूरी तरह से बकवास है। तेलंगाना में आठ साल से शांति है और भाजपा यहां के माहौल को खराब करना चाहती है। मुसलमानों के विरोध में बयान देना भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक नीति बन गई है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए असदुद्दीन ने कहा कि वे हैदराबाद सांसद भी हैं और नागरिक भी। अमन की जिम्मेदारी सिर्फ उनका ही नहीं है, ये सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ‘सिर तन से जुदा नारे’ की मैं निंदा करता हूं। ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए। भाजपा और आरएसएस का काम ही है माहौल खराब करना। उन्होंने कहाकि वे विधायक की टिप्पणी को मीडिया के समक्ष दोहराना उचित नहीं समझते। इससे आम मुसलमानों की भावनाओं आहत पहुंची है।

ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हैदराबाद और तेलांगना के माहौल को क्यों खराब करना चाहते हैं? ये सब दिलों को तोड़ रहे हैं। ओवैसी का कहना कि एक समुदाय के खिलाफ भाजपा बेकार की बातें करना छोड़ देना चाहिए। हैदराबाद कि जनता नहीं चाहती कि शहर का माहौल खराब हो।

सांसद असदुद्दीन ने राज्य सरकार अनुरोध किया कि विधायक का वॉयस सैंपल लिया जाए। सिर्फ इनकी गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। सरकार को ऐसे विवादास्पद बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि कम से कम दंगा तो यहां मत होने दीजिए।

उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने पर भाजपा विधायक राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। राजा के बयान काे लेकर तेलंगाना में कई स्थानों पर मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker