हरियाणा

शिक्षा मंत्री ने हिंदू गल्र्स कालेज की निहारिका को एनएसएस के स्टेट अवार्ड से किया सुशोभित

-उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में विश्वविद्यालय हिसार में हुआ आयोजन
– विधायक मोहनलाल बड़ौली ने निहारिका को बधाई देते हुए कहा राष्टï्रसेवा के लिए अपनायें एनएसएस
-निहारिका ने एनएसएस में जीत चुकी कई अवार्ड, गणतंत्र दिवस परेड-2020 में हुआ था चयन
सोनीपत

                  प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हिंदू गल्र्स कालेज की छात्रा निहारिका को राष्टï्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्टेट अवार्ड प्रदान कर सुशोभित किया है, जिसके लिए निहारिका ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। इस उपलब्धि पर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी निहारिका को विशेष रूप से बधाई दी है।
उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल शामिल हुए। निहारिका ने बताया कि राष्टï्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों व कार्यक्रम समनव्यकों को पुरस्कृत किया गया। इसमें निहारिका को एनएसएस कार्यक्रम स्वयंसेवक की श्रेणी में राज्य एनएसएस पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसके लिए उन्हें 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। एनएसएस स्टेट अवार्डी 2019-2020 से सुशोभित निहारिका ने एनएसएस के क्षेत्र में लगातार नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
निहारिका को गणतंत्र दिवस परेड-2020 के लिए भी चुना गया था, जिसमें शामिल होकर वे सोनीपत का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस  दौरान उन्हें विशेष रूप से राष्टï्रपति तथा उप-राष्टï्रपति से मिलने का भी अवसर मिला। वे राज्यपाल हरियाणा से भी 26 हजार रुपये का नगद पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। उन्हें डिस्ट्रिक्ट बेस्ट वोल्यूंटियर के रूप में भी 11 हजार रुपये के पुरस्कार से सुशोभित किया जा चुका है, जिसके बाद उन्होंने एनएसएस यूनिवर्सिटी बेस्ट वोल्यूंटियर का अवार्ड जीता।
इन उपलब्धियों पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने निहारिका को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राष्टï्रसेवा के लिए विद्यार्थियों को एनएसएस अपनानी चाहिए। एनएसएस के माध्यम से छात्र जीवन में ही राष्टï्र की सेवा के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि बड़े काम से ही राष्टï्र सेवा होगी। हम छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से भी राष्टï्र सेवा में योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर निहारिका के पिता एडवोकेट युद्घबीर सिंह ने भी बेटी को बधाई देते हुए कहा कि वे उनका गौरव हैं।
                                     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker