शीतला सप्तमी पर लगाया भंडारा
सोनीपत,रमेश कुमार।
सोनीपत दिल्ली रोड में शुक्ल पक्ष की सप्तमी को माता शीतला के पावन दिन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।। भंडारे का आयोजन बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास द्वारा किया गया । तरुण ने बताया कि शीतला सप्तमी का पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जाता है । सप्तमी से पहले रात को महिलाओं ने मीठे चावल,पूड़ी, दही से बने आइटम सहित अन्य पकवानों को बनाकर सुबह महिलाएं पूजा करती है जिसे बासोड़ा का भोग शीतला माता को लगाया जाता है तथा परिवार की खुशहाली की कामना की जाती है। महिलाएं बच्चों व परिवार की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए व्रत रखती है । तरुण ने कहा कि सभी की खुशहाली बनी रहे ,मनोकामनाएं बनी रही इसलिये भन्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लवली अरोड़ा,रोहित चावला,गौरव भोला ,हरिश्चंद्र, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे ।