उत्तर प्रदेश

बीएसए ने संकुल क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की

औरैया, 01 अक्टूबर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के कुशल निर्देशन में शनिवार को संकुल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विकास खंड सहार के प्राथमिक विद्यालय गपचरियापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमन यादव जिलाध्यक्ष अटेवा एवं नोडल संकुल शिक्षक आशुतोष शुक्ला के सहयोग से हरपुरा में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहन के साथ-साथ उनका शैक्षिक आकलन कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए मनोबल बढ़ाया गया एवं उन्हें नियमित रूप से पढ़ाई करने व विद्यालय आने की प्रेरणा प्रदान की गई। बीएसए ने विजयी छात्रों को मेडल एवं ट्रॉफी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए दैनिक जीवन में खेलकूद बहुत जरूरी है। एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने बच्चों को खेल के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए के बारे में जानकारी दी। व्यायाम शिक्षक के रूप में निर्णायक की भूमिका संजीव पाल प्राथमिक विद्यालय पुरवा फकीरे एवं अवनीश कुमार राजपूत प्राथमिक विद्यालय पूर्वा जोरन ने सहयोग प्रदान किया। इससे पूर्व बीएसए ने सर्वप्रथम फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में संकुल के कुल 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी,खो-खो में प्राथमिक विद्यालय दरियापुर के छात्रों ने बाजी मारी। जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी। 100 एवं 200 मीटर दौड़ में कुमारी डॉली कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय दरियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल शिक्षक आशुतोष कुमार शुक्ला अतुल त्रिपाठी, विशाल कुमार विशाल तिवारी एवं अनीता कुशवाहा के अतिरिक्त संकुल के कर्मठ व उत्कृष्ट शिक्षक, रश्मि मनोज पाठक, पंकज कुमार कठेरिया ब्लॉक संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ सहार, पंकज त्रिपाठी ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सहार, सतीश कुमार गौतम, पंकज तिवारी जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अजय कुमार ,ठाकुरदास, उर्मिला देवी, रेखा तिवारी, अभिलाषा वर्मा, रचना सिंह, रविकांत, शैलेंद्र गुप्ता, सौरभ वर्मा ,शैलेंद्र सिंह, राकेश राजपूत, शिक्षामित्र अर्चना राजपूत, एसएमसी अध्यक्ष कमल सिंह, पलक विश्वकर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker