बिहार

आरबीआई के निर्देश पर जागरूकता के लिए बैंक कर्मियों ने निकाला वाकथॉन

बेगूसराय, 15 नवम्बर । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशानुसार नवम्बर माह भर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बेगूसराय में वाकथॉन का आयोजन किया गया।जिसमें सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया तथा अग्रणी जिला कार्यालय यूको बैंक कपसिया चौक चलकर, हर हर महादेव चौक, कर्पूरी स्थान चौक, नगर थाना चौक से होते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचे।

यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक मोती कुमार साह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्राहकों को जागरूक करने, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा ठगी से बचाव तथा डिजिटल युग में फ्रॉड करने वाले लोगों से सावधान करना है। ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, तो कभी एटीएम को बंद होने के नाम पर, बिजली काटने के नाम पर, आधार अपडेट करने के नाम पर ग्राहकों से उसका एटीएम पिन कोड, सीवीवी नंबर या ओटीपी मांग लेते है।

यह जानकारी देते ही पलक झपकते उनके खाते से रुपए गायब कर देते हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि कभी भी बैंक के नाम पर कोई कॉल करे एवं निजी जानकारी फोन पर मांगे तो नहीं देना चाहिए। तुरंत इसकी शिकायत अपने नजदीकी शाखा में करनी चाहिए, अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है आपके खाते से पैसा भी गायब हो सकता है। अगर कोई भी ओपीटी मांगे तो उसे नहीं देना है और सीधा बैंक को सूचित करना है। कोई यूपीआई से अगर पेमेंट का डिमांड करें तो उसको भी ओटीपी नहीं देना है।

मोबाइल बैंकिंग एवं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए। किसी भी अनजाने लिंक को नहीं खोलना चाहिए। प्ले स्टोर से अनावश्यक एप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। ग्राहक फ्रॉड कॉल से बचें और किसी भी तरह के लोभ वाली फ्रॉड कॉल में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाएं। अगर किसी के साथ ठगी होती है तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत बैंक से करनी चाहिए।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक उमेश रजक, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक राज आर्यन, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक अमन कुमार, यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक अवधेश साह, भारतीय स्टेट बैंक के मृतुंजय सहाय, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार एवं एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार सहित अन्य सभी बैंक के भी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker