हरियाणा

दिव्यागों को सशक्त बनाने के लिए हमें करना होगा मिलकर प्रयास- राजकुमार मक्कड़

-दिव्यांजनों को बोझ समझने की बजाए उनको जीवन में आगे बढाने के लिए सभी करें उनका सहयोग-सबका साथ-सबका विकास-सबकी साझेदारी से ही होगा विकसित समाज का निर्माण-दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल कर दें पूर्ण अधिकार- सभी संस्थाएं सबसे पहले समाज में करें दिव्यांगजनों को खोजने का कार्य-दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए उनको करना होगा जागरूक- राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने रविवार को सरस्वती स्कूल में सक्षम एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत

सोनीपत

 दिव्यांग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के स्टेट कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि पानी कितना भी खराब हो लेकिन वह आग तो बुझा ही सकता है। इसलिए कोई व्यक्ति अगर दिव्यांग पैदा होता है या बाद में दिव्यांग हो जाता है तो इसमें उस व्यक्ति को तो कोई कसूर नहीं होता। इसलिए हमें दिव्यांगजनों के साथ भेदभाव की भावना को दूर करते हुए उन्हें सशक्त बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। तभी एक दिव्यांग अपनी दिव्यांगता को भूलकर आगे बढ़ सकता है और एक विकसित समाज के निमाण में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। स्टेट कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ ने रविवार को सरस्वती शिक्षण संस्थान सीनियर सैकेण्डी स्कूल में समदृष्टिï, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल(सक्षम) द्वारा सक्षम भारत-समर्थ भारत के अंतर्गत आयोजित प्रांत योजना बैठक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांगजनों को समाज में बोझ की संज्ञा न देते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तभी एक सक्षम भारत-समर्थ भारत की कल्पना की जा सकती है।  श्री मक्कड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का भी एक ही नारा है सबका साथ-सबका विकास-सबका विकास-सबकी सांझेदारी से ही एक अच्छे व विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है और यह तब तक सभंव नहीं है जब तक दिव्यांगों के प्रति समाज में भेदभाव खत्म नहीं होगा। इसलिए हमें भेदभाव की भावना को दूर कर उनको सफल बनाने में उनका साथ देना चाहिए। ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर बन सके। दिव्यांगों को विशेषाधिकार प्राप्त हैं जिनकी उन्हें जानकारी होनी चाहिए। सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं, जिनका उन्हें पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।

इन योजनाओं का लाभ उठाकर दिव्यांग बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान राज्य आयुक्त ने उपस्थित दिव्यांगजनों का स्वागत किया। राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म अच्छे कर्म करना है इसलिए मनुष्य को जीवन में अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। उन्हें दिव्यांगजनों के सहायता के लिए हर समय आगे आना चाहिए ताकि दिव्यांगों को भी समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रतिभाशाली होते हैं, जिसे तलाशने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए सरकार हर संभव मदद दे रही है। दिव्यांगों के लिए पैंशन योजना भी है। इसका पूरा लाभ उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तहत भी दिव्यांगों के कल्याणार्थ प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को दिव्यांगों के लिए समर्पित भाव से प्रयास करने चाहिए। दिव्यांगों को उनके अधिकारों के साथ दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर खुश होकर राज्य आयुक्त ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। राज्य आयुक्त ने सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष संजय सिंगला व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह संस्था समय-समय टीकाकरण कैंप, रक्तदान शिविरों तथा दिव्यांगजनों को मुफ्त में उपकरण मुहैया करवाती रहती हैं। ऐसी संस्थाएं ही दिव्यांगजों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का कार्य करती है। हमें भविष्य में एक और महत्वपूर्ण करर्य करना होगा जिसके तहत हमें अपने क्षेत्र में ऐसे दिव्यांगों की खोजने का कार्य करना होगा जिसका डाटा सरकार के पास नहीं है। ऐसे सभी दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति हम सभी को मिलकर जागरूक भी करना होगा ताकि वे इन योजनाओं का फायदा उठा सकें। 

सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को मुफ्त में कृत्रिम अंग मुहैया करवाए जा रहे है। भारत सरकार द्वारा भी 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम पास किया गया है जिसमें दिव्यागों को अनेक अधिकार दिए गए है जिसमें रोजगार का भी अधिकार दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा भी कम ब्याज पर लोन मुहैया करवाया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में पूर्व वाईस चेयरमैन रहे ललित बत्रा, संस्था के राष्टï्रीय सह-सचिव अभय परगाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वामी विश्वनाथ, प्रांत अध्यक्ष हरियाणा नरेन्द्र बत्रा, संस्था के हरियाणा के सचिव अनिल राणा, संस्था की महिला प्रमुख शालू त्यागी, महासचिव प्रवीण वर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश माथुर, कार्यालय प्रमुख वाईके त्यागी, स्कूल के डायरेक्टर दीपक शर्मा, सुरेश कालड़ा, प्रदीप वर्मा, दीपक सिंगला, मनीष बंसल, स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार, सतीश माथुर, दीनेश कुच्छल, विपुण कुच्छल, अरविन्द्र मित्तल, डॉ० वरूण शर्मा, समाजसेवी ऊषा भण्डारी, मोहन सिंह मनोचा सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker