हरियाणा

चाइल्ड लाइन द्वारा प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम आयोजित किया 

स्कूल के निदेशक अमित बत्रा एसडीएम सुरेंद्र दून का बुक्का देकर स्वागत करते साथ में बीडीपीओ अंकिता वर्मा । 

गन्नौर। चाइल्ड लाइन द्वारा प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सुरेंद्र दून व बीडीपीओ अंकिता वर्मा के साथ स्कूल एमडी अमित बत्रा, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक व चाइल्ड हेल्प लाइन से राज सिंह सांगवान, अनिल झरोठी, सुनीता लूथरा, नीता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को अवेयर किया गया। उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। ।  स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकांे से तालियां बटोरी।

एसडीएम सुरेंद्र दून ने कहा कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में है तो सूचना 1098 हेल्पलाइन पर सूचना देकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कर मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। एसडीएम ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की हर गतिविधियों की निरंतर निगरानी करते रहे और उसकी संगति पर विशेष तौर पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर अनजान शख्स को अपना फें्रड बनाने से बचे। अक्सर साइबर ठग पहले दोस्ती कर अपने जाल में फंसाने के बाद ठगी तक कर लेते है। आजकल नाबालिग बच्चे सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाकर रखते है जोकि सरासर गलत है। क्योंकि फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अकाउंट बनाते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। फेसबुक पर अनजान शख्स को अपना फें्रड बनाने से बचे। अक्सर साइबर ठग पहले दोस्ती कर अपने जाल में फंसाने के बाद ठगी तक कर लेते है। बच्चों व युवाओं से एसडीएम ने अपील करते हुए कहा कि जितना समय सोशल साइट्स पर लगाते है उसकी बजाय लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने में लगाए। इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन ई उपवास यानी सोशल मीडिया से दूरी बनाएं।  बीडीपीओ अंकिता वर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने राइट्स का पता होना चाहिए। अगर मदद चाहिए तो 1098 पर कॉल्स जरूर करें।  चाइल्ड लाइन के निदेशक राज सिंह सांगवान ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker