हरियाणा

पलवल में CM फ्लाइंग ने जांचे13 ट्रक, नहीं मिले टैक्स के कागज

पलवल। पलवल में सीएम फ्लाइंग ने पलवल व बल्लभगढ़ सीआईए इंचार्ज के साथ टीम गठित कर फरीदाबाद से करमन बॉर्डर तक अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 13 वाहनों को GST चोरी के आरोप में पकड़ कर जीएसटी विभाग को सौंप दिया।

सीएम फ्लाईंग के डीएसपी राजेश कुमरा चेची ने सोमवार को बताया कि जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए सीआईडी डीएसपी मनीष सहगल, डीआई सीआईडी पलवल इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार व बल्लभगढ़ मंजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने बीती रात नेशनल हाईवे-19 पर फरीदाबाद से करमन बार्डर तक वाहनों की जांच की। जांच के दौरान रात्रि में 13 ट्रक ऐसे मिले, जिनमें भरे माल पर जीएसटी चोरी का शक हुआ। उन्हें रोककर चैक किया तो वे जीएसटी संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद सभी वाहनों को जीएसटी विभाग के हवाले कर दिया।

डीएसपी चेची ने बताया कि किसी भी कीमत पर जीएसटी चोरी नहीं होने दी जाएगी। पिछले दिनों पलवल शहर में उनकी टीम ने लाखों रुपए के नकली घी सहित कंपनी को पकड़ा था। जिसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं उनकी टीम नकली पनीर, खोवा, घी, नकली तेल, नकली मिठाई व अन्य कोई भी नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ भी उनका अभियान इसी प्रकार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker