सोनीपत
शहर के पिछले लंबे समय से लंबित पड़े विकास कार्यों को लेकर पूर्व वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित बत्रा ने अपने 14 सैक्टर स्थित कार्यालय में निगम अधिकारियों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में निगम एससी अशोक रावत , एक्सईएन नितेश कुमार , एसडीओ नरेंदर , एसडीओ सुरेश लोहान ,जेई रामकरण , जेई कृष्ण दहिया आदि अधिकारी मौजूद थे।
भाजपा नेता ललित बत्रा ने अधिकारीयों से सोनीपत में पिछले कुछ समय से लंबित पड़े विकास कार्यो की जानकारी ली , जिसमे प्रमुख रूप से बारिश के दिनों में 14 – 15 सेक्टर और गीता भवन चौंक पर जल भराव रोकने के लिए किये गए उपायों की जानकारी ली। भाजपा नेता ने बताया कि बारिश के दिनों में शहर के 14 और 15 सेक्टर, गीता भवन चौक पर थोड़ी सी बारिश होते ही पानी एकत्रित हो जाता है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परंतु इस बार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए हैं गए हैं कि इस वर्ष यह समस्या नहीं आनी चाहिए। निगम के एससी अशोक रावत ने बताया कि इस समस्या के हल के लिए 14 -15 सेक्टर और गीता भवन चौक तक बारिश के पानी की निकासी के अंडरग्राउंड 28 इंच के पाइप डाल दिए गए है , जिससे बारिश का पानी अब सीधा जलभराव हुए बिना गंदे नाले में गिरेगा। उन्होंने कहा कि इस बार इन इलाको में भारी बारिश में भी जलभराव नहीं होगा।
भाजपा नेता ने अधिकारियों के समक्ष काफी समय से सेक्टर -15 की अधूरी पड़ी सड़क के बारे में अधिकारियो से पुछा की क्या कारण है की यह सड़क अब तक बनी क्यों नहीं। इस पर निगम अधिकारियो ने भाजपा नेता को बताया कि सड़क में गेल गैस की पाइप लाइन है, गेल गैस अधिकारियो से इस बारे में पर्मीशन मिलने में देरी हुई और टेलीफोन की कुछ अंडरग्राउंड तारे कट गयी थी जिनको ठीक करने में समय लग गया। अब जल्द ही सड़क का कार्य पूरा हो जायेगा। इस पर भाजपा नेता ललित बत्रा ने अधिकारियों को हर हालत में 15 दिनों में सभी लंबित कार्य है पूरे करने के निर्देश दिए। भाजपा नेता ने पीने के पानी की समस्या को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस बार गर्मियों में पीने के पानी की शहर वासियों को कोई किल्लत नहीं होगी।