उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

न्यूयार्क में बेटी ने लगाई फांसी, परिवार ने शव भारत लाने के सरकार से लगाई गुहार

– खुदकुशी करने से पहले मनदीप कौर ने वीडियो बनाकर परिवार को भेजा

– इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में हो रही निंदा

बिजनौर, 07 अगस्त। नजीबाबाद की रहने वाली मनदीप कौर ने अपने पति और ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत होकर न्यूयार्क में खुदकुशी कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले बनाया गया बेटी का वीडियो चार दिन बाद परिवार को मिला तो रोना-पीटना मच गया। मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार से मिलकर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बेटी का शव भारत लाने के लिए केन्द्र सरकार से मदद मांगी है।

नजीबाबाद क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी जसपाल सिंह उर्फ बाबू की पुत्री मनदीप कौर की शादी वर्ष 2015 पड़ोस गांव बढ़िया निवासी रणजोधवीर सिंह उर्फ जोधा के साथ की थी। परिवार से यह पता चला था कि लड़का अमेरिका में शिप पर काम करता था। शादी के बाद काम छोड़कर वह घर आ गया था और दूसरी नौकरी की तलाश में था। जब उसे वहां पर टैक्सी चलाने का काम मिला तो वह पत्नी मनदीप को लेकर वर्ष 2018 में अमेरिका चला गया। मनदीप टूरिस्ट वीजा पर गई थी। टैक्सी का काम नहीं चला तो लोन पर ट्रक ले लिया था। मनदीप कौर के दो बेटी अलीशा व अमरीन हुई तो दम्पति के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि दामाद रणजोधवीर उसे मारता पीटता और मायके से 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाता था। यह कहता था कि मैं तेरी बेटियों को पालूं या फिर अपने ट्रक का लोन भरूं। पति की प्रताड़ना से मनदीप काफी आहत चल रही थी।

मनदीप कौर ने चार दिन पूर्व न्यूयॉर्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर परिवार को भेजा था जो बहुत देर बाद मिला। परिजनों ने जब वीडियो देखा तो मरने से पहले मनदीप कौर ने बताया है कि पति की प्रताड़ना और सास, ससुर द्वारा उसे भड़काने से तंग आकर वह खुदकुशी कर रही है। मनदीप की बेटियों ने भी पंजाबी भाषा बोलते हुए कहा कि उनकी मां को उसके पापा ने ही मारा है।

मनदीप कौर के फांसी से पूर्व बनाया गया वीडियो व बेटियों द्वारा मां को बचाने की गुहार के वीडियो वायरल होने पर देश-विदेश से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में लोग इस घटना की निंदा कर रहे है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनजिदंर सिंह सिरसा, पंजाब में महिला संगठनों की प्रमुख मनीषा गुलाटी सर गुण मेहता, फिल्म हस्ती नीरु बाजवा कई सख्सियत ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय गुहार लगा रहे हैं। न्यूयॉर्क में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जहां न्यूयॉर्क में द कौर मूवमेंट व वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की इकाइयों के अलावा सिख संगठनों ने रोष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker