धर्म संसद मामलाः जितेंद्र त्यागी की जमानत अर्जी पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत अर्जी पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 17 मई को होगी। जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच ने रिजवी को नसीहत दी कि आखिर माहौल खराब करने की जरूरत क्या है। शांति से सब साथ रहकर जिंदगी का आनंद लें।
दरअसल, 17 से 19 नवंबर को हरिद्वार में धर्म संसद में वसीम रिजवी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मामले में यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार किया गया था। यति नरसिंहानंद को जमानत मिल चुकी है जबकि वसीम रिजवी जेल में ही बंद हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने उत्तराखंड के रुड़की में होने वाले धर्म संसद के लिए राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि भड़काऊ भाषण पर लगाम नहीं लगी तो उच्च अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद धर्म संसद आयोजित नहीं हो पाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दधिबल