उत्तर प्रदेश

वैज्ञानिक तरीके से धान कटनी का डीएम ने किया निरीक्षण

गया, 9नवम्बर । जिला पदाधिकारी ने सदर गया प्रखण्ड अतर्गत नैली पंचायत के नैली ग्राम में कृषक कौलेश्वरी देवी के धान के फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। खेसरा सं0- 573 में लगे फसल कटनी प्रयोग 10X5 वर्गमीटर में वैज्ञानिक तरीके से की जाती है। फसल कटनी कार्य निरीक्षण के समय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गया जिला कृषि पदा, गया, श्री अंशु कुमार, अवर सांख्यिकी पढ़ा गया, श्री प्रमोद कुमार, अवर सांख्यिकी पदा0, गया, प्रखण्ड कृषि पदा० सह प्रखण्ड सांख्यिकी पद श्री शैलेन्द्र कुमार, कृषि समस्वयक उपस्थित थे।

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा कृषि सांख्यिकी के तहत विभिन्न फसलों यथा- खरीफ रब्बी एवं गर्मा फसलों की वैज्ञानिक तरीके से कटनी करायी जाती है, जिसके आधार पर विभिन्न फसलों की उपज दर का आकलन किया जाता है। राज्य की जनसंख्या को भोजन जुटाने के लिए राज्य में उद्योगीकरण का सुदृढ़ आधार तैयार करने के लिए और इसके आर्थिक व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु सरकार का मुख्य लक्ष्य कृषि उत्पादन को बढ़ाना है, जिसके लिए प्रति वर्ष फसल कटनी प्रयोग के माध्यम से निकाले गये उपज दर के आधार पर कृषि उत्पादन का आकलन किया जाना आवश्यक है।

फसल कटनी प्रयोग हेतु सरकार द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों / कर्मियों का दायित्व निर्धारित है जिसके अनुसार प्रखण्डों में पदस्थापित प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा फसल कटनी प्रयोग कराया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker