नगर निगम द्वारा नवनिर्मित मुखी बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल आपूर्ति शुरू
मेयर निखिल मदान ने स्थानीय पार्षद सुरेंद्र नैय्यर औऱ निगम अधिकारीयों के साथ मोटर चलाकर मुखी बूस्टिंग स्टेशन का किया उदघाटन
पूरे पुराने सोनीपत शहर समेत 5 वार्डों के लोगों को पेयजल समस्या से मिलेगी राहत
एक सप्ताह तक पेयजल आपूर्ति का होगा ट्रायल। इसके उपरांत मुखी बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल आपूर्ति क़ी समय सारिणी होगी जारी।
शनिवार को मेयर निखिल मदान ने पार्षद औऱ निगम अधिकारियों के साथ किया बूस्टिंग स्टेशन का दौरा
जल्द ही कबीरपुर बूस्टिंग स्टेशन से भी पेयजलआपूर्ति होगी शुरू।बिजली कट के चलते पेयजल आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित
हर बूस्टिंग स्टेशन पर जनरेटर कि व्यवस्था करेगा नगर निगम
सोनीपत : शनिवार सुबह मेयर निखिल मदान औऱ पार्षद सुरेन्द्र नैय्यर मुरथल अड्डे के नजदीक बने न्यू मुखी बूस्टिंग स्टेशन पर पहुँचे औऱ मोटर चलाकर पेयजल आपूर्ति शुरू क़ी। मेयर निखिल मदान ने बताया कि 25 लाख लीटर पेयजल के स्टोरेज टैंक की क्षमता वाला मुखी बुस्टिंग स्टेशन पिछले सप्ताह ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन बिजली वितरण निगम विभाग द्वारा बिजली का मीटर न लगाए जाने के चलते पेयजल आपूर्ति रुकी हुई थी।
अब बिजली विभाग का सारा कार्य हो चुका है औऱ यहाँ से पेयजल आपूर्ति शुरू हो गयी है।अब एक सप्ताह तक स्टोरेज टैंक एवं सभी लाइनों की जाँच कर पेयजलआपूर्ति कि जाएगी औऱ इसके उपरांत सभी कॉलोनी में समय सारिणी के हिसाब से पेयजल आपूर्ति शुरू क़ी जाएगी।मेयर निखिल मदान ने बताया की इस बुस्टिंग स्टेशन को जाजल रेनीवेल लाइन से जोड़ा गया है।
25 लाख लीटर पेयजल की क्षमता वाले टैंक को अब 6 घंटे के समय में पूरा भरा जा सकता है औऱ लगातार 6 घंटे तक शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति की जा सकती है। मेयर निखिल मदान ने बताया की लाइन पार क्षेत्र के सभी बुस्टिंग स्टेशन क़ी पेयजल आपूर्ति क़ी समय सारिणी प्रकाशित क़ी जा चुकी है। इसी तरह एक सप्ताह बाद मुखी बूस्टिंग स्टेशन से होने वाली पेयजल आपूर्ति क़ी समय सारिणी भी जारी क़ी जाएगी ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। मौके पर मौजूद पार्षद सुरेन्द्र नैय्यर ने बूस्टिंग स्टेशन के चालू होने औऱ उजे वार्ड में पेयजल आपूर्ति सामान्य होने पर मौके पर मौजूद मेयर निखिल मदान औऱ सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया औऱ स्थानीय लोगों को आशवस्त किया की अब उनको रोजाना नियमित तौर पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी औऱ कोई समस्या नहीं आएगी। मौके पर पार्षद सुरेन्द्र नैय्यर, एस डी ओ नरेंदर कुमार, हरेंद्र राठी,प्रवीन नैय्यर,जुगल ज्योति, कुलदीप वत्स, जीतेन्द्र, आजाद आदि लोग मौजूद रहे