बिहार

20 नवम्बर को जिले में नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन का होगा आयोजन

किशनगंज,13नवंबर। मद्य निषेध, उत्पाद एवम निबंधन विभाग, बिहार तथा कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार के निदेशालोक में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन के आयोजन हेतु बैठक 07 नवंबर को आहूत की गई। बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में नशामुक्त बिहार हाफ मैराथन की तैयारियां की जा रही हैं।

तैयारियों के संबंध में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि डीएम के निर्देशानुसार 20 नवंबर को प्रातः 07 बजे जिला मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2022 हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार की कड़ी में इस हाफ मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में किशनगंज जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के निवासी भाग ले सकते हैं। इस संबंध में 19 नवंबर को 3 बजे तक समाहरणालय (सूचना भवन) स्थित शारीरिक शिक्षा (खेल) कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय, मद्य निषेध (उत्पाद) कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गए है।

मैराथन दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा। प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 कि.मी. तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 कि.मी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मुहर हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। खगड़ा स्टेडियम के मुख्य द्वार से दौड़ प्रारंभ होगा, निर्धारित रूट पर मैराथन दौड़ कराते हुए पुनः बदले हुए मार्ग से समाप्ति खगड़ा स्टेडियम में की जाएगी।

5 किलोमीटर दौड़ और 10 किलोमीटर दौड़ का मैराथन रूट जारी करते हुए बताया गया कि 5 किलोमीटर दौड़ का स्टार्ट प्वाइंट स्टेडियम गेट होगा। स्टेडियम मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर दौड़ कालू चौक की तरफ के मार्ग पर प्रस्थान करेगी, सर्किट हाउस होते हुए खगड़ा मेला गेट के रास्ते ऊपर सर्विस रोड के लिए मंदिर के तरफ प्रस्थान करेगी, फिर दाहिने होकर व्यवहार न्यायालय सड़क से होते हुए डुमरिया मोड़ पर इंडोर स्टेडियम के मार्ग पर प्रस्थान होगा। डुमरिया पुल के मार्ग से डे मार्केट पहुंचेंगी, तत्पश्चात बाएं मुड़कर डे मार्केट तिराहा से धोबी घाट मार्ग पर होते हुए गाड़ीवान चौक पर बाएं मुड़कर रूईधासा मैदान, कारगिल पार्क के बगल रास्ते से सब्जी मंडी पर दाहिने ब्रिज पर होते हुए बस स्टैंड के पास एनएच (हाईवे) क्रॉस करेगी। सर्विस रोड पर आकर व्यवहार न्यायालय के पास से खगड़ा पुल के रास्ते साई सेंटर मार्ग पर प्रस्थान करेगी। फिनिश प्वाइंट स्टेडियम गेट पर विजेताओं का स्वागत किया जाएगा।

रंजीत कुमार ने बताया कि ठीक इसी प्रकार 10 किलोमीटर दौड़ रूट का स्टार्ट प्वाइंट स्टेडियम मेन गेट ही होगा। इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों मोड में निबंधन किया जा सकता है। ई-मेल आईडी [email protected] पर ऑनलाईन मोड में तथा समाहरणालय, सूचना भवन स्थित जिला खेल कार्यालय या उत्पाद कार्यालय या शिक्षा कार्यालय में ऑफलाईन मोड में निबंधन किया जा सकता है। प्रतिभागियों को इस आशय का स्व-घोषणा पत्र समर्पित करना होगा कि वे नशामुक्त बिहार दौड़ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है तथा वे पूर्णतः स्वस्थ हैं। जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी।

प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000/-रुपये, द्वितीय को 3,000/-तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/-एवं इसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/-रुपये नगद इनाम दी जाएगी। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट भी दिया जाएगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker