हरियाणा

गन्नौर में सीटिंग एमएलए न होने से टिकट का बंटवारा करते समय पार्टी तय करेगी किसे टिकट मिलेगी :  उदयभान

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

गन्नौर। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने वाले 52 हजार मतदाताओं समेत सभी आदमपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस को 36 बिरादरी का समर्थन मिला है। आदमपुर उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, सत्ताबल और धनबल का खुला खेल होने के बाद भी कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान गांधी नगर में अपने दोस्त विजय पाल ठेकेदार के आवास पर पहुंचे। यहां पर उनके समर्थकों ने बुके देकर स्वागत किया। समर्थकों से वार्ता करने के बाद चंडीगढ़ी की तरफ रवाना हो गए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बेशक कांग्रेस कुछ अंतर से यह चुनाव हार गई है लेकिन बिना भजनलाल परिवार 2014 के बाद दूसरी बार आदमपुर रण में उतरी कांग्रेस ने अपने वोटों में 5 गुना बढ़ोतरी की है। इतना ही नहीं 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लगभग 30 हजार वोटों के मार्जिन से जीतने वाले बिश्नोई परिवार की जीत का मार्जिन घटकर आधा हो गया है। अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी को किसी भी उपचुनाव में टिकट तक नहीं दिया, देने तो दूर एक साथ बैठकर मंथन तक नहीं किया। दुष्यंत चौटाला के पास जो महकमे दिए है, उनमें सबसे ’अधिक भ्रष्टाचार के मामले में उजागर हुए है। फाइल तैयार हो चुकी है, निर्णय आना बाकी है। जनता जजपा को पूरी तरह से नकार चुकी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजबूती से आदमपुर की जनता के साथ खड़ी रहेगी। आने वाले चुनावों में घमंड और गुंडागर्दी की राजनीति करने वालों की हार होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि अबकी बार सीट 75 पार होंगी, वहीं जजपा ने भाजपा के खिलाफ नारा लगाते हुए यमुना पार करने की बात कही थी आज दोनों यार बने बैठे है। दोनों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।  इस अवसर पर विजयपाल ठेकेदार, भगवान सहाय, सतीश जैन, बिजेंद्र मास्टर, समुंद्र धनखड़, बिल्लू मलिक, परविंद्र दहिया हरीश शर्मा, राव वीरेंद्र सिंह, गौरव त्यागी एडवोकेट, जयभगवान गाहल्याण आदि मौजूद रहे।

गन्नौर में टिकट का बंटवारा करते समय पार्टी तय करेगी किसे टिकट मिलेगी
— सवाल पूछे जाने पर उदयभान ने कहा कि गन्नौर में उनका सीटिंग एमएलए नहीं है, टिकट का बंटवारा करते समय पार्टी तय करेगी, किसे टिकट देकर मैदान में उतारा जाए। उदयभान ने कांग्रेस में गुटबाजी के आरोपों को नकारा है। कहा कि कांग्रेस बाप-बेटे की पार्टी नहीं है और न ही कोई गुटबाजी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker