बिहार

 नम आंखों से मां को दी जा रही विदाई, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा दुर्गा मां का विसर्जन

भागलपुर, 6 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद दुर्गा मां के विदाई की बेला आई। मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थीं। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। विसर्जन शोभायात्रा को लेकर पूरा शहर मां की अंतिम विदाई के दौरान हर चौक चौराहों पर उमड़ पड़ा। दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर आज पूरे शहर में एक तरफ जहां भक्तों के आंखें नम हैं तो वहीं दूसरी तरफ मां को अगले बरस जल्द आने का उल्लास देखते ही बन रहा है। भक्तगण नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा कर रहे हैं।

माता भगवती की प्रतिमा के विसर्जन का दौर शहर के परबत्ती दुर्गा से शुरू हुई। उसके बाद एक-एक कर शहर की सभी प्रतिमाएं क्रमबद्ध होकर विसर्जन को मायागंज क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी घाट में विसर्जन हो रही है। मां दुर्गा के प्रतिमा के विसर्जन को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना है। लोगों के हुजूम को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन रूट पर हर जगह सीसीटीवी कैमरे, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ जवान और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एएसपी शुभम आर्य, एसडीओ धनंजय कुमार, सार्जेंट मेजर केके शर्मा खुद मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। दुर्गा पूजा समिति समिति के कार्यकर्ता भी विसर्जन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उधर मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर में काफी जोश, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने विसर्जन शोभायात्रा निकाला। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मां की विदाई दी। विदाई शोभायात्रा में महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला। भक्ति गीतों की धुनों पर महिलाएं और युवतियां डांडिया खेलते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मां की आरती करते हुए विसर्जन घाट तक पहुंची। मोहद्दीनगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। हमलोग मां की विदाई में काफी उत्साह के साथ शोभायात्रा निकालते हैं। लोग काफी उत्साह के साथ मां की विदाई विसर्जन यात्रा में शामिल होते हैं और पुनः जल्द आने की कामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker