हरियाणा

सोनीपत : मारूति के खरखौदा प्लांट में वर्ष 2025 को पहली कार बनेगी:दुष्यंत

-कहा, 28 से 30 मई तक पुन: खुलेंगी मंडियां, किसानों के एक-एक दाने की करेंगे खरीद

खरखौदा में 14 हजार युवओं को मिलेगा रोजगार

सोनीपत हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोच और नीयत सही हो तो प्रगति नहीं रूक सकती। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल सरीखी विपरीत परिस्थितियों में भी हरियाणा में ऐसा करके दिखाया है। गत एक वर्ष में विभिन्न स्थानों पर 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। खरखौदा में मारूति-सुजुकी ने 900 एकड़ में अपना प्लांट स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

डिप्टी सीएम रविवार को खरखौदा की नई अनाज मंडी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मारूति-सुजुकी खरखौदा में वर्ष 2025 मेंं पहली गाड़ी का निर्माण करेगी। यहां 100 एकड़ में सुजुकी मोटरसाईकिल बनाएगी और 800 एकड़ में मारूति इलैक्ट्रिक गाडिय़ा बनाएगी। मारूति उद्योग में करीब 11 हजार तथा सुजुकी के मोटरसाईकिल उद्योग में लगभग 3000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने के लिए बनाए गए कानून के चलते 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।

चौटाला ने कहा कि पहले किसानों को उनकी फसलों का भुगतान देरी से मिलता था, किंतु अब तुरंत प्रभाव से भुगतान किया जाता है। अब तक करीब 8 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फसल खरीद 15 मई तक की जानी थी, किंतु किसानों के हित में अब 28 से 30 मई तक मंडियां खोली जाएंगी। किसानों की फसल के एक-एक दाने की खरीद एमएसपी पर की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पोर्टल बनाकर किसानों को भी उनकी खराब फसल का ब्यौरा अपलोड करने का अधिकार दिया जाएगा। वैरिफिकेशन पटवारी ही करेंगे, लेकिन किसान अपनी फसलों के खराबे की सूचना अंकित कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में कानून बनाकर आग लगने की स्थिति में मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा।

जनसभा के दौरान लोगों के द्वारा दिए गए मांगपत्रों की चर्चा करते हुए उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि अधिकांश मांगें शमशान घाट के शैड, रास्ते व पेयजल तथा गोघाट व जोहड़ संबंधी हैं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मांगों का एस्टीमेट तैयार करके भेजें। सभी मांगें पूरी करवाई जाएगी। उन्होंने टोल के संदर्भ में कहा कि 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के लोगों के लिए मासिक पास की व्यवस्था करवाई जाएगी।

पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून स्वागत योग्य है। जजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया व चेयरमैन पवन खरखौदा ने उप-मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों का धन्यवाद किया। प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़, तेलूराम जोगी, पूर्व विधायक रमेश खटक, बबीता दहिया, सतीश दुभेटा, बलराम तोमर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker