हरियाणा

शहीदों के नाम पर सामुदायिक केंद्र, निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी

शहरों में बनेंगे प्रवेश द्वार, लगेंगे सीसीटीवी

दुकानों में किराएदारों को देंगे मालिकाना हक

चंडीगढ़, 15 जून । हरियाणा में होने वाले नगर पालिका व नगर परिषद चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में नाइट फूड स्ट्रीट शुरू करने, प्रवेश द्वार बनाने, शहीदों के नाम पर सामुदायिक केंद्र बनाने, दुकानों में किराएदारों को मालिकाना हक देने समेत कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

हरियाणा में यह पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल ने जनता के लिए अपना रोडमैप जारी किया है। हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता तथा रोहतक, करनाल, यमुनानगर व पंचकूला निगमों के मेयरों द्वारा बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में यह संकल्प पत्र जारी किया।

हरियाणा की 18 नगर परिषदों तथा 28 नगर पालिकाओं में 19 जून को वोटिंग होनी हैं। जिसके मद्देनजर भाजपा अपना संकल्प पत्र लेकर आई है। जिसमें शहरी मतदाताओं के साथ कई तरह के वादे किए गए हैं।

स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सभी परिषदों व पालिकाओं की सीमा में एलईडी लाइट व सोलर लाइट्स लगवाए जाएंगे। पार्कों का नवीनीकरण, कर खेल उपकरण व जिम और झूले लगवाए जाएंगे। जनता की मांग पर नए पार्कों का भी निर्माण करवाया जाएगा।

निकाय मंत्री ने कहा कि परिषदों व पालिकाओं की सीमा में आने वाले श्मशान घाट का नवीनीकरण करने, सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेर्डस को रेहड़ी चलाने के लिए लाईसेंस प्रदान करने का वादा किया गया है। पालिका व परिषद क्षेत्रों में वेंडिंग जोन भी स्थापित करने का वादा किया गया है।

भाजपा ने हरियाणा के शहरी मतदाताओं से वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद जरूरत के अनुसार सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कर उनका नाम शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा।

निकाय क्षेत्रों में आने वाली सडक़ों की रिपेयर तथा रिकारपोटिंग करने का वादा करते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में रोड्स की रिकॉरपेटिंग/इंटरलोकिंग टाईलस लगाई जाएंगी। सफाई और पानी सप्लाई पर जोर देते हुए भाजपा ने कहा है कि नए नलकूपों की स्थापना पर जोर दिया जाएगा।

शहरी क्षेत्रों तथा परिषदों में आते गांवों में अमरूत योजना के तहत सीवरेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। भाजपा ने निकायों का हिस्सा बने गांवों में बरसाती पानी की निकासी को सुचारू बनाने, अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने तथा घर-घर कचरा उठाने का प्रबंध करने का वादा किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भाजपा ने शहरी क्षेत्रों को सीसीटीवी से लैस करने का ऐलान किया है।

परिषद व पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में जहां पर भी मोबाइल एवं कम्युनिटी टायॅलेटस की जरूरत है वहां पर मोबाइल एंव कम्युनिटी टायलेटस लगाकर नागरिकों को उचित व्यवस्था प्रदान कि जायेगी और पुराने टायलेटस की रिपेयर करने तथा परिषद व पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में नगर परिषद व नगर पालिका भवन बनाये जाएंगे।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर निकाय चुनाव में भी गायों का मुद्दा उठाया है। भाजपा ने कहा हौ कि परिषद व पालिका के जिन क्षेत्रों में गौशाला नही है वहां गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा। गौवंश को सडक़ों पर नहीं भटकने दिया जाएगा।

बाक्स—

शहरों में बनेंगे प्रवेश द्वार, होगी वॉल पेंटिंग

भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार परिषद व पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग और सजावटी लाइट्स के लिये उचित टेंडर लगाकर कार्य को पूर्ण किया जायेगा जिससे हरियाणा राज्य के सभी शहर आधुनिक लगे। सभी क्षेत्रों के शहरों और गावो में प्रवेश द्वार लगाये जाएंगे जिससे वहाँ के रहने वाले लोगों को उस क्षेत्र का पता लग सके।

शहरी क्षेत्रों में विकसित होंगे सेक्टर

हरियाणा के ज्यादातर शहरों में इस समय वर्षों पुरानी कॉलोनियां तथा मोहल्ले बसे हुए हैं। भाजपा ने पुराने शहरों का नया स्वरूप देते हुए शहरी क्षेत्रों में राज्य की लैंड पूलिंग पॉलिसी के आधार पर सेक्टर बनाने का ऐलान किया है। नए मास्टर प्लान के अनुसार भी सेक्टर ही बनाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker