हरियाणा

पंचकूला: स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने किया मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव का शुभारंभ

पंचकूला, 26 जून । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें रही है। इसी कड़ी में रविवार को गुड़ मॉर्निंग क्लब पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक एक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव चलाई गई, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधा रोपण कर किया।

गुप्ता ने गुड़ मॉर्निंग क्लब पंचकूला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सिंह द्वार से कूहनी साहिब गुरुद्वारा तक लगभग 100 पौधे लगाये गए है। इससे ना केवल इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी अपितु वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की नाम पट्टिका लगाई गई है, ताकि वह पौधे की देखरेख कर सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है, इसलिये सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाए गए है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि पर आक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। इस आक्सीवन में अधिक आक्सीजन देने वाले पौधो को लगाया जायेगा ताकि पंचकूलावासियों को प्रचुर मात्रा में आक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आक्सीजन की कमी महसूस हुई और इसे देखते हुये आक्सीवन की महत्वता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जॉगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया।

गुड मॉर्निंग क्लब के महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि गुड मॉर्निंग क्लब पंचकूला 1995 से पौधारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लें रहा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, चंडीगढ की मेयर सरबजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सुरेंद्र मनचंदा, गुड मॉर्निंग क्लब के संस्थापक माते राम गोयल, प्रधान राजेंद्र गुप्ता, महासचिव जगमोहन गर्ग, प्रवक्ता जयपाल जैन, सदस्य सत्यप्रकाश अग्रवाल, ब्रिजलाल गर्ग, जय किशन बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker