हरियाणा

भ्रष्टाचार की बात भी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, लोगों की समस्या का तत्काल हो समाधान – मुख्यमंत्री

सोनीपत।। संजीव कौशिक।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रष्टाचार करने वालों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को सोनीपत में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व शीर्ष अधिकारियों ने 400 शिकायतों को सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोनीपत एडीसी कार्यालय के एक असिस्टेंट को भी सस्पेंड किया। इस असिस्टेंट के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल असिस्टेंट को सस्पेंड किया और कहा कि इस दौरान इस असिस्टेंट की हाजिरी मुख्यमंत्री कार्यालय में लगेगी।
बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने बिल्डरों से जुड़ी शिकायत भी रखी। एक शिकायत में 700 मल्टी स्टोरी फ्लैट की एनओसी प्राप्त किए बिना कब्जा दे दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री ने सोनीपत डीटीपी को 7 दिन में समस्या का समाधान करने और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य शिकायतों में बिल्डरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए डीटीपी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बिल्डरों की वजह से आम जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
1 जनवरी से बनना शुरू होंगे बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र के लिए भी लगेंगे कैंप
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 1 जनवरी से बीपीएल कार्ड बनाने का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।  इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की त्रुटियों को दूर करने व नए पीपीपी बनाए जाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। परिवाह पहचान पत्र के लिए 10 व 11 दिसंबर और 15, 16 व 17 दिसंबर को प्रदेशभर में अलग-अलग जगह कैंप लगाए जाएंगे।  
विकास कार्यों में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। आम आदमी भी ग्राम दर्शन व नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से अपने क्षेत्र से जुड़ी मांग डाल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में अवैध कब्जों पर भी सरकारी अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें।
व्हिसल ब्लोअर रामकुमार दहिया को सम्मानित करने के दिए निर्देश
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष व्हिसल ब्लोअर रामकुमार दहिया ने सहकारी बैंकों से जुड़ी शिकायतें रखी। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से बैंक अधिकारियों को उन शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उपायुक्त श्री ललित सिवाच को व्हिसल ब्लोअर रामकुमार दहिया को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने के लिए कहा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने एक विकलांग को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।  
इस जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, रोहतक मंडल आयुक्त संजीव वर्मा, आईजी ममता सिंह ने भी शिकायतों को सुना। जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पर उपायुक्त ललित सिवाच ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक राई मोहनलाल बड़ौली, विधायक गन्नौर निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, वरिष्ठï नेता ललित बत्रा, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, राजेन्द्र कौशिक, जसबीर दोदवा, आजाद सिंह नेहरा, निशांत छौक्कर, तरूण देवीदास, सुरेन्द्र मदान, पुनीत त्यागी, पवन दुग्गल, नीरज आत्रेय, रविन्द्र दिलावर, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, नगर निगम आयुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एएसपी निकिता खट्टïर, सीईओ जिला परिषद् डॉ० सुशील मलिक, एसडीएम गन्नौर सुरेन्द्र दून, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम खरखौदा ज्योति मित्तल, नगराधीश डॉ० अनमोल,   सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker