उत्तर प्रदेश

कृत्रिम उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे

– 38 ट्राईसाइकिल, 08 व्हीलचेयर, 04 कान मशीन, 08 कैलीपर्स एवं 04 कृत्रिम हाथ का चिन्हाकंन

मुरादाबाद, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड मुरादाबाद परिसर में उपकरण वितरण एवं चिन्हाकंन शिविर का आयोजन किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।

जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा मुरादाबाद के जिला प्रभारी राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता द्वारा उपकरण वितरित किया गया। मो. अनवर पुत्र मो. अली, रजनी पत्नी चन्द्रपाल, सोमपाल पुत्र शिवचरन एवं जगत सिंह पुत्र अशोक कुमार आदि को व्हीलचेयर एवं 10 दिव्यांगजनों को वैसाखी एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत निधि अग्रवाल, कुसुम, सुमन सिंह, रितु महरोत्रा, जगवती इत्यादि कुल 16 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांर्तगत 38 ट्राईसाइकिल, 08 व्हीलचेयर, 04 कान मशीन, 08 कैलीपर्स एवं 04 कृत्रिम हाथ इत्यादि का चिन्हाकंन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजयभान सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह चुन्नू कांठ, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डाॅ. केके मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमल कुमार प्रजापति, पूर्व विधान परिषद सदस्य परमेश्वर लाल सैनी, मनीष सिंह ब्लाक प्रमुख मुरादाबाद, हरज्ञान सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, विशाल त्यागी आदि की उपस्थिति में किया गया। शिविर को सफल बनाने में खंड विकास अधिकारी प्रज्ञा यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मो. मुश्ताक अहमद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker