जान से मारने की नीयत से किये फायर, मामला दर्ज
गन्नौर। भोगीपुर पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों के साथ 8 से 10 लडकों ने मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हवाई फायर भी किए। घायल ने मामले की शिकायत राजलू चौकी पुलिस को दी है। शिकायत में पांची जाटान निवासी अनिल ने बताया कि वह अपने दोस्त जोगेंद्र व अरुण के साथ 18 मार्च की शाम को मनीष के खेत में बैठा था। इस दौरान भागीपुर निवासी अमित ने ट्यूबवैल पर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल का प्लग निकाल दिया, जिसको लेकर उनकी कहा सुनी हुई। जब वह मनीष के घर से बातचीत कर भागीपुर पावर हाउस के पास पहुंचे तो इस दौरान 8 से 10 लडके वहां आए और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि उनमें से सुमित नाम के युवक ने जान से मारने की नीयत से उसकी तरफ हवाई फायर किये, लेकिन वह किसी तरह बच गया। आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। राजलू गढी चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।