हरियाणा

पंचायत के चुनाव आए तो थाने में हथियार जमा होना शुरू, चुनावों को लेकर एहतियात,

पुलिस स्टेशन में जमा होने के बाद रखे हथियार।


गन्नौर। पंचायत चुनावों 2022 के चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता के चलते गन्नौर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुरेन्द्र दून द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए धारा 144 लगाई गई है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए तथा कानून व व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शस्त्र लाइसेंस धारियों को अपने हथियारों को पुलिस थाने तत्काल जमा करवाने के आदेश दिए है। ये हथियार उन्हें चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के एक सप्ताह बाद पुलिस स्टेशन से ही मिलेंगे। थाने में इसको लेकर स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा लायसेंसी हथियार जमा किये जा रहे हैं

अब तक गन्नौर में 723 व बड़ी थाना में 120 इतने हुए हथियार जमा
गन्नौर थाने के अर्न्तगत 647 हथियार के लाईसैंस धारक है। उन्होंने 723 हथियार खरीद रखे है। अब तक पुलिस स्टेशन में 310 हथियार जमा हुए है। इसके अलावा बड़ी थाना के अर्न्तगत 166 लाईसैंस धारक है। उन्होंने 178 हथियार खरीद रखे है। उनमें से अब तक 120 हथियार जमा हुए है।

शीघ्र हथियार जमा करवा दे अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी : कर्मजीत
गन्नौर थाना प्रभारी कर्मजीत ने पंचायत चुनावों के चलते सख्त आदेश दिए है कि हथियार रखने वाले लाईसैंस धारक शीघ्र ही हर हाल में अपना लाइसेंस एवम शस्त्र जमा करवा दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker