सरकार जल्द से जल्द बनाए जनसंख्या नियंत्रण कानून
सोनीपत
दीपक चौहान हरियाणा प्रदेश महासचिव करनी सेना ने बताया के आज करनी सेना के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सूरजपाल अमु का लोगो ने बेहरा,अटेरना,व जठेड़ी में स्वागत किया,सूरजपाल अमु ने कहा के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाइए,वे स्वर्ण आयोग का गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी सड़को का कार्य अधूरा रह गया है,वो जल्द पूरा होना चाहिए। , करणी सेना भारत के 22 राज्यो में काम कर रही है। वही रामनवमी वे हनुमान जयंती पर हुए हमले कीं निंदा करी,ओर कहा के किसी को भी देश का माहौल नही बिगाड़ने दिया जाएगा। भैरा गांव में 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जायेगी और 7 जून को अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर सर्वसमाज के लोगो को जिन्होंने समाज मे बहेतर कार्य किया सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जयराम शर्मा,संजय, शीतल,सचिन,धर्मवीर,निरंजन,भास्कर,ताहर सिंह,मोहित,सुरेंदर ,वाशु, हरिजम,मनोज वे अन्य युवा मौजूद रहे।