भिवानी: राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत
भिवानी
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रही हरियाणा की हॉकी टीम के सदस्य दीपक भारद्वाज बापोड़ा व मयंक भिवानी का मंगलवार को स्थानीय भीम स्टेडियम में भव्य सम्मान किया गया। इससे पहले दोनों खिलाडिय़ों का स्थानीय रोहतक गेट से भीम स्टेडियम तक खुली जीप में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जेजे बैनर्जी ने विजेता हॉकी खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि आज भिवानी खेलों को हब बनता जा रहा है। हॉकी पुरूष में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें जिला भिवानी के दीपक भारद्वाज व मयंक ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। वही गत दिनों जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में भी हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था, उसमें भी भिवानी जिला की इशिका व निधि ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया था, उनका भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के महासचिव विनोद पिंकू व हॉकी प्रशिक्षक नीरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में प्रत्येक युवा को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। उन्होंनं कहा कि इशिका, निधि, मयंक व दीपक भारद्वाज ने हॉकी की राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर जिला भिवानी का मान बढ़ाया है। जो युवा खेल में भाग लेते है तथा खलों को स्पर्धा की भावना से खेलते है, वो समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करते है। खिलाड़ी दीपक भारद्वाज, मयंक, निधि व इशिका ने अपी जीत का श्रेय अपने कोच, वरिष्ठ खिलाडिय़ों एवं माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि हम और अच्छी मेहनत करके भारत की तरफ से खेलकर हॉकी टीम को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाकर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।