राष्ट्रीय

शौर्य, पराक्रम व देशभक्ति का पर्याय रहा है गुर्जर समाजः प्रधानमंत्री

भीलवाड़ा, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को भीलवाड़ा जिले के मालासेरी की यात्रा धार्मिक एवं सियासी संदेश वाली ही रही। उनके द्वारा कार्यक्रम में कोई घोषणा न करने से जरूर लोगों में मायूसी का भाव दिखा पर प्रधानमंत्री ने गुर्जर समाज को अपने भाषण से गदगद जरूर कर दिया। प्रधानमंत्री की यह यात्रा गुर्जर समाज की संस्कृति व राष्ट्र उत्थान में भूमिका को याद दिलाकर समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में आगे आने का सियासी संदेश जरूर दे गई। प्रधानमंत्री ने मालासेरी न म्हारों प्रणाम कह कर सभा को गदगद कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी का मालासेरी डूंगरी में सभा स्थल पर मन्दिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने साफा बांध कर किया स्वागत किया। सवाई भोज के महंत सुरेशदास ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। पुजारी पोसवाल ने प्रधानमंत्री को जयपुर से निर्मित भगवान देवनारायण की चांदी से निर्मित कमल में सवार प्रतीकात्मक भगवान देवनारायण की मूर्ति भेंट की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देवनारायण भगवान का बुलावा आया तो मैं भी यहां आ गया। यहां अभी तक कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है। मैं, पूरे विरक्त भाव से आप की ही तरह एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया। मैं यहां विश्व कल्याण, देश व आम जन की खुशहाली की कामना लेकर आया हूं। अनवरत राष्टसेवा व गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहने का आशीर्वाद लिया है। मोदी ने कहा कि गुर्जर समाज शौर्य, पराक्रम व देशभक्ति का पर्याय रहा है। 21वीं सदी का कालखंड भारत के लिए अहम है। ऐसे में समाज को एकजुटता दिखाकर देश के विकास के लिए बढ़ना है।

मोदी ने भगवान देवनारायण को उर्जा का पुंज बताते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के जीवन एवं संस्कृति की रक्षा की। प्रधानमंत्री ने वैश्विक ताकतों पर तंज कसा और कहा कि भारत को तोड़ने की कोशिश कई बार की गई, लेकिन भारत अटल है, अजर है, अमर है। समाज व देश के कोटि-कोटि की शक्ति की वजह से ही हमारी ताकत मजबूत हुई है। उन्होंने भगवान देवनारायण की स्तुति की और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ व एकजुटता पर उनके योगदान को नमन किया।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए, गुलामी की मानसिकता को भूलाते हुए विकास व बदलाव के पथ पर बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने राजस्थान के शौर्य एवं बलिदान को प्रणाम किया और कहा कि तेजाजी, पाबू, गोगाजी, जननायकों ने हमेशा देश को रास्ता दिखाया है। इसमें भी गुर्जर समाज का अपना अहम योगदान है। समाज ने शौर्य के प्रहरी की भूमिका निभाई। उन्होंने रामबाई एवं पन्नाधाय को भी याद किया।

इससे पूर्व हेलीपेड़ पर प्रधानमंत्री मोदी का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रभारी चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, सांसद सुभाष बहेड़िया ने अगवानी की। विधायक कैलाश मेघवाल विट्ठलशंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, जब्बरसिंह सांखला, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, रोशन मेघवंशी ने स्वागत किया।

मालासेरी में उमड़ा सैलाब-

भगवान देवनारायण के जन्मस्थल मालासेरी में आज हुए अवतरण महोत्सव में करीब ढाई लाख लोग पहुंचे। देश के विभिन्न भागों से गुर्जर समाज सहित अन्य समाज से लोग पहुंचे। ग्रमाीण परिवेश में सजधज कर महिला पुरुष देवनारायण के भजन गाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। लोगों को सुबह सर्दी में आने में दिक्कत हुई पर आस्था के चलते एवं मोदी को देखने के लिए उनका उत्साह कम नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker