जीवीएम की आउटरिच टीम ने फाजिलपुर के ग्रामीणों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
गांव में कैंप लगातार व घर-घर जाकर छात्राओं ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रोत्साहित
सोनीपत
जीवीएम गल्र्ज कालेज की यूनिवर्सिटी आउटरिच प्रोग्राम टीम की छात्राओं ने फाजिलपुर के ग्रामीणों को कैंप लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस सफल आयोजन पर संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने बधाई देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे इस प्रकार की जानकारी का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें।
यूनिवर्सिटी आउटरिच टीम की प्रभारी वंदना सचदेवा के नेतृत्व में छात्राओं महक, अमीषा, ईशा तथा नजमा ने गांव में कैंप का आयोजन करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्राध्यापिका ने कहा कि नागरिकों के सामाजिक व आर्थिक कल्याण के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं लागू करती है, ताकि नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। इसके लिए आउटरिच टीम ने ग्रामीणों में जागरूकता की अलख जगाने का प्रयास किया है।
प्रभारी वंदना सचदेवा ने ग्रामीणों को विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं वितरण योजना, वन स्टोप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी दी। ग्रामीणों को राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी स्थान पत्र, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड आदि के फायदों से भी अवगत करवाया गया।
यूनिवर्सिटी आउटरिच टीम की छात्राओं ने अटल सेवा केंद्र की जानकारी विशेष रूप से देते हुए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि इन केंद्रों पर जाकर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्राओं ने घर-घर जाकर ग्र्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान फाजिलपुर के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आउटरिच टीम का आभार व्यक्त किया।
-डा. रेनू भाटिया
प्राचार्या
जीवीएम गल्र्ज कालेज