राष्ट्रीय

बिहार में अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध, सेना भर्ती के अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

-रेलवे को भारी नुकसान, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

-छपरा जंक्शन पर 12 ट्रेनों में तोड़फोड़, तीन ट्रेनों में लगाई आग

-नवादा भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी

पटना, 16 जून । बिहार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल काटा। अभ्यर्थियों ने राज्य के बक्सर, आरा, सिवान, जहानाबाद, छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा, सहरसा और बेगूसराय सहित तमाम जिलों में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेल की पटरियों और ट्रेनों को निशाना बनाया। छपरा और कैमूर में ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। कुछ डिब्बों में आग भी लगा दी गई।

आरा में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इन युवाओं की पुलिस जवानों के साथ झड़प भी हुई। नवादा में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला भी किया गया। जहानाबाद में भी सुबह से ही रेलवे ट्रैक पर छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। स्टेशन परिसर पर छात्रों का पूरी तरह से कब्जा है। भभुआ रोड स्टेशन पर भी ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगाने की खबर भी मिली है।

मुंगेर में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने जमकर बवाल काटा। मुंगेर और बांका के इलाके में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। छात्रों ने एनएच 80 पर भी जाम लगा दिया है।प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। छपरा जंक्शन पर करीब 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है। छपरा में तीन ट्रेनों में आग लगाने की खबर है। पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।

आरा में उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। गुस्साए छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सहरसा, जहानाबाद, नवादा, मुंगेर, बक्सर समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिए हैं। इससे कई रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हुई है। राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को रोकना पड़ा। आरा में रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानों में लूटपाट की खबर आई है। बेलागंज में गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमें तोड़फोड़ की गई।

नवादा में अग्निपथ आंदोलन के बीच उग्र प्रदर्शनकारियों ने जिला भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। बीजेपी कार्यालय को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। मोतिहारी के चांदमारी रेलवे फाटक के पास छात्रों के द्वारा रेल ट्रैक जाम कर दिए जाने से ट्रेन सेवा बाधित हो गई है। सुबह 11 बजे से अभी तक रेल परिचालन बाधित है।

इस दौरान, 19038 अप अवध (बांद्रा) एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के पास खड़ी है। वहीं, 13022 अप मिथिला एक्सप्रेस सेमरा स्टेशन पर रोकी गई है। 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुगौली स्टेशन पर खड़ी है। 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रेलखंड बाधित होने की वजह से अभी मुजफ्फरपुर में ही डिटेन किया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से अभी नहीं खोली गयी है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार के लिए समय पर रवाना नहीं हो सकी। रवाना होने का समय 11.50 बजे है। अब तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। मालदा-किऊल इंटरसिटी भी भागलपुर स्टेशन पर खड़ी है। गरीब रथ को नाथनगर स्टेशन पर रोक दिया गया है। आक्रोशित छात्रों ने कई जगह पर रेल पटरी का पैंडू क्लिप खोल दिया है। जब तक ट्रैक फिट नहीं होगा, ट्रेन सेवा शुरू नहीं हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सेना बहाली की नीति में बदलाव करते हुए सेवा की अवधि छोटी की है। इसे अग्निपथ का नाम दिया गया। युवाओं को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि युवा अब सेना बहाली के लिए पुरानी नीति बरकरार रखने की मांग कर रहे हैं। आज सुबह से ही बिहार के ज्यादातर जिलों में प्रदर्शन देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker