हरियाणा

सोनीपत 6 सितम्बर। बेसबाल की पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर लौटी 18 वर्षीय प्रियंका तथा पायल को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि लड़कियां खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में दमखम दिखा रही हैं। खिलाड़ी प्रियंका के सिर से माता-पिता का साया नहीं होने के बावजूद दादी रोशनी देवी खेल के लिए बेटियों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

हनुमान नगर चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में राजीव जैन ने दोनों खिलाड़ियों का फूलमाला से स्वागत करते हुए नकद ईनाम भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि खेलों में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं, कामनवैल्थ खेलों में देश को मिले 61 पदकों में से अकेले हरियाणा के एक तिहाई पदक जीतकर इसे साबित कर दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेलों को कैरियर बनाकर जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और इस लक्ष्य को पाने के लिए समपर्ण भाव से मेहनत करें, फिर सफलता अवश्य मिलेगी।

राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुविधायें प्रदान कर रही है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी रकम ईनाम के रूप में दे रही है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही खिलाड़ी की रूचि को पहचानकर उसे बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया का आयोजन किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि एक बार सफलता न मिलने से हताश-निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोशिश करने वालों की जीवन में हार नहीं होती का मूल उद्देश्य अपनाना चाहिए।

         इस अवसर पर कैप्टन गंगा राम, जयभगवान, ओमप्रकाश नम्बरदार, सूरजभान, मांगेराम, उदयवीर, संतरादेवी, कांता, धनपति, पुष्पा रानी समेत बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker