उत्तर प्रदेश

तिरंगा फहराने की तमाम बंदिशों से मुक्त हुआ भारत : गणेश केसरवानी

-भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरस्वती शिशु मंदिर में किया पौधरोपण

प्रयागराज, 24 जुलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज पंजीकरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तमाम कानूनी बंधनों से मुक्त कर हर भारतीयों को अपने घर में तिरंगा लगाने का संदेश दिया। तिरंगा लगाने के नए कानूनों में संशोधन कर अब हर भारतीय अपने घर में 24 घंटा तिरंगा लगाए रह सकता है।

यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर दारागंज में पौधरोपण करने के उपरान्त सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में इतनी बंदिशें लगा दी, जिससे आम आदमी राष्ट्रीय ध्वज फहराने से डरने लगा कि कहीं कोई अपराध ना हो जाए। अब ऐसी तमाम बंदिशों से मुक्त होकर हर भारतीय अपना राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर बड़े शान के साथ फहरा सकता है, लगा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस देश में कई राजनीतिक दल हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक दल है जिसके कार्यकर्ता लगातार सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए राष्ट्रीय ध्वज लगाने के कानून में संशोधन कर तिरंगा फहराने की तमाम बंदिशों से मुक्त हो चुका है भारत। ऐसे में हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हम सब मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को हर घर तिरंगा के अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाएंगे और राष्ट्र के प्रति जागरण का अभियान सफल बनाएंगे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है, यह प्रदूषण दूर करता है। इसलिए अपनी जन्म भूमि भारत को हरा भरा करना है और स्वस्थ जीवन जीना है तो वृक्ष लगाएं और उसका संरक्षण करें। जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से मुक्त पर्यावरण मिले। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर आम, बेल, इमली, पीपल, बरगद, अमरूद आदि के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान राजू पाठक, विवेक अग्रवाल, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, भरत निषाद, जयवर्धन सिंह, राजेश पाठक, सुभाष वैश्य, श्रीकांत केसरवानी, आयुष अग्रहरि एवं स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker