हरियाणा

गन्नौर में ओवरलोड वाहन दे रहे है हादसों को न्योता इनकी वजह से हो चुके है कई हादसे

सड़कों पर धड़ल्ले से बे रोक टोक दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन ।  

गन्नौर। शहर के व्यस्ततम बाजार व नेशनल हाइवे पर भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरने वाले रेत के ओवरलोड वाहन लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। ट्रैक्टर व रेत से भरे अन्य वाहन तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। इस दिशा में उपमंडल प्रशासन,पुलिस एवं खनिज विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। नगर के सबसे भीड़भाड़ वाला क्षेत्र मेन बाजार से इन दिनों रेत के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली धड़ल्ले व तेज गति से निकल रहे हैं। इसके चलते हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता हैं। पूर्व में भी रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। किसी प्रकार का डर न होने के कारण वह ज्यादा चक्कर लगाने के लालच में तेज गति से चलते हैं। इस कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले ही उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा था कि अबैध खनन व ओवरलोड वाहन नही चलने दिए जाएंगे,लेकिन गन्नौर इलाके में दोनों की भरमार है। अवैध खाने भी चल रही है और ओवरलोड वाहन भी। रमेश, राजेश, सतेंद्र ने बताया कि किसी आम आदमी को अपना मकान बनाने के लिए थोड़ा बहुत रेत लेकर आना हो तो उसको पुलिस भी पकड़ लेती है और खनन विभाग के अधिकारी भी महज 10 से 15 मिनटों में पहुंच कर उसका चालान कर देते लेकिन सरकार की पाबंदी के बाद भी हर दिन दर्जनों ओवरलोड वाहन रेत लेकर निकलते हैं उनको पकड़ने वाला कोई नही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker