हरियाणा

हिसार: जन-जन तक अंत्योदय का लाभ पहुंचाना भाजपा सरकार का लक्ष्य: मोहनलाल बड़ोली

प्रदेश महामंत्री ने जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक

हिसार, 22 मई । भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ोली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय योजना को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करर रहे हैं। वे रविवार को हिसार भाजपा कार्यालय में जनसेवा के आठ साल 100 से संपर्क कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन-रात एक करके जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होेंने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान अभियान के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए संयोजक व सह संयोजक की तारीफ की। हिसार जिला की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिला की टीम पूरी सक्रियता से अभियान चला रही है, जिसके चलते जनता से ज्यादा से ज्यादा संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की बूथ स्तर पर मजबूती के लिए एक बूथ पर 11 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी।

बैठक में पूर्व मंत्री एवं हिसार जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याना, मेयर गौतम सरदाना, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, प्रदेश सचिव सरोज सिहाग विशेष रूप से मौजूद रहे और अपने विचार रखे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि उपरोक्त के अलावा बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक वेद नारंग, छत्रपाल सिंह, करण सिंह रानोलिया, जितेंद्र जोग, प्रवीण जैन, महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री देवेंद्र शर्मा देव, रणधीर सिंह धीरू, डॉ. सुरेश जाखड़, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, मनोज रहेजा, अनिल केरो, सुरेंद्र सैनी, कार्यक्रम के संयोजक नरेश नैन, सीमा गैबीपुर, नरेश सोनी, महिला मोर्चा से सीमा शर्मा, सुषमा नागपाल, सुनीता रेड्डू, लक्ष्मी देवी, रवीना, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप गोयल, किसान मोर्चा से सुरजीत ख्यालिया, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ से कैप्टन फकीरचंद, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, रतन सैनी, रामचंद्र गुप्ता, रामफल नैन, सतपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, अशोक ढालिया, सूरजभान, विक्रम कासनिया, राजपाल श्योराण, पवन शर्मा, सुशील रेड्डू, शशिकांत शर्मा मोर्चा, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker