विद्याथियो में नैतिक मूल्यों का होना अति आवश्यक है : बीईओ-
यूनिक पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में 182 विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मेधावी छात्रों को सम्मानित करते बीईओ गन्नौर। पुगथला गांव स्थित यूनीक पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूल का वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में कार्यवाहक बी.ई.ओ. सुरजीतघणघस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्राचार्य डा. राजेश शर्मा ने बताया कि समारोह में 182 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ये विद्यार्थीमार्च 2022 की वार्षिक परीक्षा में अव्वल आए थे।
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय द्वारा 20 मार्च को ओपन स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन भी किया गया था। जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 375 विद्यार्थियों ने भाग लिया था । उस परीक्षा के मेघावी विद्यार्थियो को बी.ई.ओ.कार्यवाहक बीईओ द्वारा समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा यूनाईटेेेड स्कूल एसोसिएसन गन्नौर ब्लाक के अध्यक्ष सुशील त्यागी, कार्यवाहक प्राचार्य जगबीर देशवाल ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। सुरजीत ने विद्यालय के नैतिक मूल्यों को अपनी जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा। विद्यालय मनैजर अनिल भूक्कर ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेेेशक अजय कुमार, उपप्राचार्य संजय जांगड़ा, नरेन्द्र लटवाल, उर्मिला, सोनिया आदि मौजूद थे।