सेक्टर 23 वॉटर वर्क्स में चल रहे सफ़ाई के कार्य का जायज़ा लेने पहुँचे मेयर निखिल मदान।
फ़िल्टर मीडिया सफ़ाई का आधा कार्य हो चुका, बचा हुआ कार्य भी जल्द होगा पूरा : निखिल मदान।
पिछले 12 वर्षों से वॉटर वर्क्स में नही हुआ था सफ़ाई का कोई कार्य, अब शहरवासियों को मिलेगा स्वच्छ जल।सोनीपत :शुक्रवार को मेयर निखिल मदान लाइन पार क्षेत्र में चल रही पेयजल आपूर्ति की समस्या का हाल देखने सेक्टर 23 वॉटर वर्क्स पहुँचे। इस दौरान मेयर ने वहाँ चल रहे फ़िल्टर मीडिया और टैंक की सफ़ाई के कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान नगर निगम जेई विकास भी मौजूद रहे। मेयर निखिल मदान ने बताया कि पिछले 12 वर्ष से वॉटर वर्क्स में पानी के टैंकों और फ़िल्टर की सफाई का कोई कार्य नही किया गया था जिसके चलते फिल्टर पूरी तरह से जाम हो गए थे और कई जगह गंदा पानी आने की शिकायतें भी मिल रही थी। अब वॉटर वर्क्स में लगे 8 मीडिया फ़िल्टर में से लगभग 4 फ़िल्टर मीडिया और सीसीटी वॉटर टैंक की सफाई पूरी हो चुकी है जल्द ही 1 सप्ताह में सफ़ाई का बचा हुआ कार्य पूरा कर पेयजलापूर्ति को नियमित तौर पर बहाल किया जाएगा।
मेयर निखिल मदान ने कहा कि अबकी बार गर्मियों में शहरवासियों को पानी की किल्लत नही झेलनी पड़ेगी इसके लिए पेयजल से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में नए ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे है। इस दौरान जेई विकास, पम्प ऑपरेटर महिपाल और आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।