विधायक निर्मल चौधरी ने किया मौके पर समस्याओं का निदान
गन्नौर। विधायक निर्मल चौधरी ने क्षेत्र के कई गाव तेवड़ी, पुगथला, बजाना खुर्द,बजाना कलां आदि गांवों में जनसभाएं की और ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उनके साथ गन्नौर एसडीएम सुरेंद्र दून, बीडीपीओ अंकिता और संबंधित सभी विभागो के अधिकारीगण मौजूद थेे। जिन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान करने संबंधित विभागअधिकारी को निर्देश दियाा। निर्मल चौधरी ने कहा की क्षेत्र के लोगों ने उनको अपना प्रतिनिधि चुन कर जो मौका दिया है उसको वह समाज कल्याण के मौके के रूप में देखती है और लोगों के बीच रहकर सेवा करना ही एकमात्र जीवन का उद्देश्य मन में लेकर चल रहीं है। विधायक ने कई गावों का दौरा किया और मौके पर ही समाधान कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की प्रमुखता से ग्रामीण आंचल में आ रही समस्याओं का हर हाल में समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर विधायक के साथ योगेश मलिक,प्रदीप राठी, महक फौगाट, मनीष नैन उपस्थित रहे।