हरियाणा

विधायक राजेंद्र जून ने सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरिक्षण, गुणवत्ता में मिली भारी कोताही

– विधायक ने ठेकेदार को लगाई लताड़, एसडीएम व बीडीओ को दिए निर्माण कार्य का सैंपल लेने के निर्देश

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही व गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने झज्जर रोड पर राज  अखाड़े से सेक्टर 13 तक डी प्लान के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बताया कि उन्हें लोगों से शिकायत मिल रही थी कि संबंधित ठेकेदार निर्माण कार्य के तय मानकों व गुणवत्ता को ताक पर रखकर इस सड़क का निर्माण कर रहा था। रविवार को मौके पर जाकर राज अखाड़े से सेक्टर 13 तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया और पाया कि 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य को रात के समय करके निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही थी। विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोगों से मिली शिकायत को सही पाया। सड़क पर कहीं पर 1 इंच तो कहीं पर 2 इंच कंक्रीट डाली गई है जबकि टेंडर अनुसार कम से कम 6 इंच मोटाई की सड़क बनानी थी।  विधायक राजेंद्र जून ने मौके पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी अशोक को लताड़ लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में इस प्रकार की कोताही बिल्कुल नहीं सहन की जाएगी और जो घटिया निर्माण सामग्री से सड़क बनी हुई है उसे तोड़कर दोबारा से  तय मानकों व गुणवत्ता के नियमों का पालन करते हुए  इस सड़क का निर्माण करें ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग न हो। विधायक राजेंद्र जून ने ठेकेदारों को चेताते हुए कहा कि बहादुरगढ़ में चल रहे विकास के निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कोताही न बरतें अन्यथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, संबंधित विभाग के मंत्री को लिखित में उनकी शिकायत की जाएगी और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ताक पर रखने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करवाने का काम किया  जाएगा। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि उन्होंने एसडीएम व बीडीओ को फोन करके मौके पर आकर इस सड़क निर्माण कार्य का सैंपल लेने के निर्देश दिए है। विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बहादुरगढ़ के विकास कार्यों में गुणवत्ता में तय नियमों को ताक पर रखने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली को विधानसभा तक उठाने का काम करेंगे। विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में ठेकेदार बीजेपी नेताओं से मिलीभगत करके घटिया निर्माण कार्य कराकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं ।  इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, पार्षद बलराम दलाल, अमरदीप भूरा, ओमप्रकाश आसोदिया, नवीन बराही,सुरेश राठी, मीर सिंह राठी, धोलू पहलवान, मंजीत दहिया , नवदीप मिंटू, कुडेराम, महेंद्र, बलबीर, सूबेदार दलपत, सुखीराम दलाल, चंद्रभान, थानेदार वेदपाल गुलिया , बलवान डागर, जयपाल, कुलदीप, बबलू रामकवार जून आदि मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker