हरियाणा

बल्लभगढ़ क्षेत्र में कब्जाधारी व गुंडा तत्वों को बख्शा जाएगा: मूलचंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री ने किया सेक्टर-2 में सडक़ों के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहू बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था करना और उनके पढऩे लिखने के लिए स्कूलों और कॉलेज का निर्माण करवाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मैं बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कब्जा धारियों और गुंडों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शुगा। चाहे वह मेरा कोई अपना ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। वे रविवार को स्थानीय सेक्टर-2 की सडक़ों के नवीनीकरण का शुभारंभ कर उपस्थित लोगों की को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यो के लिए खजाने खुले रखे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-2 में सडक़ों के नवीनीकरण के बाद हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सडक़ों के साथ-साथ वृक्षारोपण, पौधारोपण करने का काम करेगी। ताकि पर्यावरण शुद्ध हो। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गदर फंड नहीं होने दूंगा। मर्यादा में रहकर विकास कार्य करवा रहा हूं और जब तक शरीर में दम रहेगा तब तक विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौक और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और जरूरत दिखने पर और भी लगाए जाएंगे। अनाज मंडी में राष्ट्रीय राज मार्ग पर यू आर बी बनाया जाएगा। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एलिवेटेड बनाया जाएगा जो सीधा बल्लभगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रानी की छतरी के लिए ढाई करोड़ रुपए की धनराशि से उसका नवीनीकरण किया जा रहा है। आपको बता दें सेक्टर- 2 में 14 किलोमीटर लंबे लंबी सडक़ों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 85 लाख रुपए की धनराशि की लागत से अलग-अलग 15 स्थानों पर बिजली के नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे।बल्लबगढ़ में 84 प्रतिशत आबादी बाहर के प्रांतों की रहती है। पथवारी मां के मंदिर का भी नवीनीकरण किया जाएगा और सेक्टर 2 से सेक्टर 65 तक नाले के साथ ढाई करोड़ की लागत से दादा पोता साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। अगले सोमवार को 5 ट्यूबवेल का भी विधिवत रूप से पानी के लिए उद्घाटन किया जाएगा। लोगों को भरपूर मात्रा में मीठा पानी मिलेगा। आरडब्ल्यूए के प्रधान राकेश सिंह ,डाक्टर तिवारी, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल, कर्नल महेंद्र सिंह बैंसला, आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश रावत ने भी कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker