क्या हम अभी भी विदेशी मुद्रा व्यापार करने में सक्षम हैं?



नई दिल्ली। इस समय पूरा विश्व रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभावों से जूझ रहा है। जिसके चलते ऊर्जा संकट, महंगाई में नाटकीय रूप से इज़ाफ़ा हो रहा है।  परंतु इसके बावजूद भी विदेशी मुद्रा उद्योग इससे अप्रभावित रहेगा। इंटरनेशनल सेटेलमेंट बैंक द्वारा किए गए शोध के अनुसार अप्रैल,वर्ष 2022  में विदेशी मुद्रा व्यापार प्रतिदिन औसत 7.5 ट्रिलियन हो गया है। जो 2019 की तुलना में 14% अधिक है।  इंटरनेशनल सेटेलमेंट बैंक विश्व के 52 देशों एवं 1200 बैंकों का डाटा रखता है।
इस शोध में बताया गया कि ट्रेडर्स ने प्रतिदिन 3.5 ट्रिलियन का व्यापार किया। जो वैश्विक व्यापार का कुल 46.7 प्रतिशत है। हालांकि विदेशी मुद्रा बाज़ार में  आए दिन धोखाधड़ी संबंधी अपराध हो रहे हैं। जैसे- निकासी की अस्वीकृति, ब्रोकर द्वारा ठगी आदि। निवेशकों के लिए निवेश करने से पहले जालसाज़ एवं भरोसेमंद ब्रोकर्स व कंपनियों में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है। ब्रोकर्स विभिन्न तरीकों एवं रणनीतियों का प्रयोग कर निवेशकों को अपनी कंपनी में निवेश करने हेतु लुभाते हैं। यह चेतावनी है यदि निवेशक को लंबे समय से निकासी अस्वीकृति संबंधी समस्याएं आ रही हैं है तो आवश्यक है कि वह इन्हें सबूत के तौर पर इकट्ठा कर ले। ताकि निवेशक अधिकार संरक्षण मांग कर सके।
2023 के आरंभ में बड़ी संख्या में चलाए गए अधिकार संरक्षण कार्यक्रम
भारत के मुंबई शहर में रहने वाले 41 वर्षीय राघव आचार्य ने बताया कि उन्होंने 2022 में विदेशी मुद्रा उद्योग में निवेश करना शुरू किया था। 2022 में राघव ने विदेशी मुद्रा बाज़ार में 40,000 का निवेश किया था। परन्तु वह उस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से धन निकासी नहीं कर पाए क्योंकि ब्रोकर द्वारा उनका अकाउंट निलंबित कर दिया गया। रिपोर्टर से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि जब उन्हें पता लगा कि वह उस ब्रोकर्स से  पैसा निकाल पाने में असमर्थ हैं तो उन्होंने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के ग्राहक सेवा केंद्र को संपर्क कर अपनी समस्या बताई। शिकायतकर्ता ने बताया कि ब्रोकर ने इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का अभी रखरखाव किया जा रहा है ये जवाब दिया।  शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें ब्रोकर के इस रवैये पर शक हुआ और जब राघव ने दोबारा से ब्रोकर से धन निकासी की मांग की तो ब्रोकर में उनका अकाउंटनिलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने फिर उस ब्रोकर के ग्राहक सेवा केंद्र सहित कई अधिकार संरक्षण संगठनों का दरवाज़ा खटखटाया। उन्होंने बताया कि कुछ अधिकार संरक्षण संगठन उनकी मदद कर पाने में सफल नहीं रहे तो कुछ ने मदद करने के लिए उनसे मोटी रकम की मांग की। सौभाग्यवश राघव ने विकीएफएक्स  हिंदी से मदद मांगी।


विकीएफएक्स हिंदी कैसे काम करता है ?
 आपको बता दें कि विकीएफएक्स हिंदी पूछताछ संबंधी प्लेटफार्म है। इसका मुख्यालय सिंगापुर में है। यह न केवल लाइसेंस, व्यवसाय, जोखिम नियंत्रण, सॉफ्टवेयर और पर्यवेक्षण सहित पांच पेशेवर मापदंडों से आधिकारिक ब्रोकर स्कोर प्रदान करता है बल्कि विकीएफएक्स हिंदी  दुनियाभर के निवेशकों को  मुफ्त अधिकार सुरक्षा सेवाएं भी प्रदान करता है। विकीएफएक्स ऐप के द्वारा पीड़ित राघव ने विकीएफएक्स हिंदी के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया था। उन्होंने उस जालसाज ब्रोकर्स के खिलाफ सभी सबूत विकीएफएक्स हिंदी को दिखाएं। विकीएफएक्स हिंदी ने तुरंत उस ठग ब्रोकर को खोजा एवं पीड़ित का पैसा सफलतापूर्वक वसूल कर लिया गया। ऐसे कई घटनाओं में विकीएफएक्स हिंदी ने लोगों की मदद की है। जैसे जाकर्ता से पुष्पिता नामक एक ट्रेडर भी विदेशी मुद्रा बाज़ार में ठगी का शिकार हुए थे। 2022 में उन्होंने विकीएफएक्स हिंदी से मदद मांगी। ब्रोकर की जालसाजी के सबूत मिल जाने के बाद विकीएफएक्स हिंदी ने उस ब्रोकर से तुरंत संपर्क साधा और पुष्पिता की समस्या को हल किया। विकीएफएक्स हिंदी निवेशकों को अनाधिकृत ब्रोकर्स से पैसा वापस दिलाने में मदद करता है।  जिसकी वजह से विकीएफएक्स हिंदी को लोगों का  खूब प्यार एवं सहयोग मिलता है। विकीएफएक्स हिंदी को हर दिन  धोखाधड़ी संबंधित 10 शिकायतें प्राप्त होती हैं। विकीएफएक्स हिंदी  इन सभी निवेशकों को तुरंत जवाब देता है और उनके पैसों की क्षति पूर्ति करने में मदद करता है।


आपको एक बार फिर बता दें विकीएफएक्स हिंदी वैश्विक निवेशकों को मुफ्त अधिकार संरक्षण सेवाएं प्रदान करता है। साथ ही विभिन्न ब्रोकर्स को रेटिंग भी प्रदान करता है। विकीएफएक्स हिंदी आपको सलाह देता है जिन ब्रोकर्स की रेटिंग कम हों। उनमें  निवेश ना करें। याद रखें, इन जालसाज ब्रोकर्स के लुभावने वादों  के झांसे  में अनुभवी निवेशक एवं ट्रेडर्स भी आ जाते हैं। इसीलिए आवश्यक है कि ब्रोकर का चुनाव करते समय हमेशा  सतर्क रहें। इस साल हम उम्मीद करते हैं कि 2023 में कम से कम निवेशक इन जालसाज ब्रोकर्स की धोखाधड़ी का शिकार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker