बिहार

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार नागालैंड के हॉर्नबिल उत्सव में शामिल हुए

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। पूर्वोत्तर में संपर्क बढ़ाने के लिए चल रहीं गतिविधियों के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने नागालैंड का दौरा किया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो से मुलाकात की और कोहिमा से 121 किलोमीटर दूर नागा हेरिटेज विलेज में हॉर्नबिल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। नौसेना प्रमुख ने हॉर्नबिल उत्सव में 3500 किलोमीटर का सफर तय करने वाले भारतीय नौसेना मोटरसाइकिल अभियान को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य की अपनी यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख ने असम राइफल्स (उत्तरी) के महानिरीक्षक मेजर जनरल विकास लखेड़ा से भी मुलाक़ात की। उन्होंने असम राइफल्स (उत्तरी) के मुख्यालय में कर्मियों से बातचीत की। हॉर्नबिल उत्सव में भारतीय नौसेना की यह पहली भागीदारी है। भारतीय नौसेना ने हॉर्नबिल उत्सव में एक स्टॉल लगाया है, जहां स्थानीय युवाओं को नौसेना का राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान के बारे में जानकारी देने के साथ ही सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उत्सव के पहले पांच दिनों में स्टॉल पर 4,500 से अधिक लोगों ने संपर्क किया। उत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करके भारतीय नौसेना बैंड ने भी भरपूर लोकप्रियता अर्जित की है।

राज्य सरकार के मुख्य सचिव और उद्योग व वाणिज्य आयुक्त ने भी स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल के एक हिस्से को ऑडियो-विजुअल कक्ष में परिवर्तित कर दिया गया है, जहां भारतीय नौसेना के बारे में फिल्में दिखाई जा रही हैं। यहां वर्चुअल रियलिटी हेडसेट्स भी उपलब्ध हैं, जो दर्शकों को आईएनएस कोलकाता और वायुयान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर उपस्थित होने का एहसास कराते हैं। दर्शकों में ये हेड्सेट्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों ने इस दौरान नागालैंड स्टार्टअप्स तथा नागालैंड उद्योग और वाणिज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की।

स्कूलों का दौरा

राज्य शिक्षा विभाग के सहयोग से दीमापुर और कोहिमा में लगभग 1300 स्कूली बच्चों के लिए ‘भारतीय नौसेना में करियर’ विषय पर प्रेरणादायी व्याख्यानों का आयोजन किया गया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने दीमापुर स्थित जीएचएसएस दीमापुर, जीएचएसएस पुराना बाजार, प्रणब विद्यापीठ एचएसएस, कोहिमा में रुचूखरेई जीएचएसएस तथा थेनोचा मेमोरियल जीएचएसएस स्कूलों का दौरा किया।

चिकित्सा शिविर

भारतीय नौसेना ने दीमापुर से 35 किलोमीटर दूर नागालैंड के सुदूर न्युलैंड जिले में मल्टी-स्पेशियलिटी चिकित्सा और आरोग्य शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल सर्विसेस (नौसेना) के अवर महानिदेशक सर्जन रियर एडमिरल रविंदर जीत सिंह तथा न्युलैंड की जिला आयुक्त सारा एस. जमीर ने किया। शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, कान-नाक-गला, नेत्ररोग, रेडियोलॉजिस्ट, दंत रोग विशेषज्ञों ने मल्टी-स्पेशियलिटी शिविर में 700 से अधिक निवासियों को परामर्श दिया। विशेषज्ञों द्वारा लिखी जाने वाली दवाओं को मरीजों को मुफ्त वितरित किया गया।

मोटरसाइकिल अभियान

भारतीय नौसेना मोटरसाइकिल अभियान को नौसेना प्रमुख ने 25 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से गुवाहाटी से झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस मोटरसाइकिल दल में 31 नौसेना कर्मी हैं, जिनमें दो महिला अफसर हैं। 21 दिनों का यह अभियान दो चरणों में पूरा होना है, जिसमें 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। पहले चरण के दौरान मोटरसाइकिल सवारों ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान गुवाहाटी, सोहरा, आईजोल, कोलासिब, लोकटक और इंफाल में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की। युवाओं को भारतीय नौसेना और सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिये प्रेरित किया गया। एडमिरल आर. हरि कुमार ने हॉर्नबिल उत्सव में सात दिसंबर को मोटरसाइकिल अभियान को दूसरे चरण के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker