हरियाणा

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत विधायक ने सीएचसी में बच्चे को पोलियों दवा पिलाकर की

विधायक निर्मल चौधरी पोलियो अभियान की रिबन काटकर शुरूआत करते हुए।

– 136 पोलियों बूथ व 36 मोबाईल टीम में 22 सुपरवाईजर किए है तैनात

गन्नौर। रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत स्थानीय विधायक निर्मल चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में रिबन काटने के बाद एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर की। विधायक ने कहा कि अभियान में डॉक्टर, कर्मचारी, आशा व आंगनवाड़ी वर्कर पूरे नेक नियत और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का सहयोग आम जनमानस को भी करना चाहिए ताकि देश और प्रदेश से पोलियो नामक खतरनाक बीमारी को खत्म किया जा सके। विधायक ने बताया की गन्नौर के 86 गांव में 45183 घरों का चयन किया गया है जिसमें से स्वास्थ्य विभाग ने 31187 बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। ब्लॉक में 136 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जबकि 36 मोबाइल टीम भी बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी देखरेख के लिए 22 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। अभियान में कुल 596 कर्मचारियों कि ड्यूटी लगाई गई हैं । विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि अतिरिक्त 254 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो 3 दिन तक घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर टीना आनंद ,डॉक्टर बीएस भल्ला, स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश कुमार धनखड़ के अलावा इंटरनेशनल कोच सतवीर खोखर ,राजेंद्र त्यागी ,वीरेंद्र मास्टर ,दीपक रापरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker