हरियाणा

गन्नौर के लिए प्रारूप विकास योजना-2041 की अधिसूचना जारी: उपायुक्त ललित सिवाच-

विकास योजना के लिए सुझाव और आपत्तियां की गई आमंत्रित 

सोनीपत-

 उपमंडल गन्नौर के विकास को अत्याधुनिक रूप में नई दिशा देने के लिए प्रारूप विकास योजना-2041 तैयार की गई है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उपायुक्त ललित सिवाच ने यह जानकारी देते हुए विकास योजना के संदर्भ में सुझाव और आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं। 

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि पंजाब अधिसूचित सडक़ तथा नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास निर्बधन अधिनियम, 1963 (1963 का पंजाब अधिनियम 41) की धारा 5 की उपधारा (4) व हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 (1973 का 24) की धारा 203 ग की उपधारा (5) के अंतर्गत गन्नौर के लिए प्रारूप विकास योजना-2041 ई. को हरियाणा सरकार के नोटिफिकेशन संख्या सीसीपी (एनसीआर)-डीडीपी-गन्नौर-2041-2022-678 दिनांक: 20.04.2022 के द्वारा अधिसूचित किया गया है। 

उपायुक्त ने कहा कि इसके द्वारा नोटिस दिया जाता है कि इस अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से 30 दिन की समाप्ति पर अथवा इसके पश्चात जन साधारण से प्रारूप विकास योजना पर, ऐसे आक्षेपों तथा सुझाव, यदि कोई हो, जो कि प्राप्त हो सकता है, पर विचार निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, हरियाणा (नगर पालिका समिति सीमाओं के बाहर के क्षेत्र के लिए) और निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा (नगर पालिका समिति सीमा के अंदर आने वाले क्षेत्र के लिए) द्वारा किया जाएगा।

यह प्रारूप शहर के प्रसिद्घ स्थानों जैसे कि रेलवे स्टेशन, उपायुक्त कार्यालय, बस स्टैंड, तहसील कार्यालय, सरल केंद्र, एसडीएम कार्यालय गन्नौर, सब-तहसील गन्नौर, जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सामान्य जनता की जानकारी के लिए प्रदर्शित किया गया है। 

उपायुक्त सिवाच ने कहा कि इसके दृष्टिïगत गन्नौर के लिए प्रारूप विकास योजना-2041 ई. के संबंध में आपत्तियों और सुझावों को इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आम जनता से आमंत्रित किया गया है। आपत्तियों-सुझावों को विभिन्न कार्यालयों को लिखित रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। इनमें मुख्य सचिव हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग हरियाणा, निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा सेक्टर-4 पंचकूला, सीनियर टाउन प्लानर रोहतक हुडा कांपलैक्स सेक्टर-1 रोहतक और जिला टाउन प्लानर सोनीपत हुडा कांपलैक्स सेक्टर-15 सोनीपत कार्यालय शामिल हैं। 

गन्नौर में 915 हेक्टेयर भूमि में बनेंगे 16 रिहायशी सेक्टरउपायुक्त ने बताया कि गन्नौर में वर्तमान में कोई भी रिहायशी सेक्टर नहीं है। लेकिन गन्नौर के मास्टर प्लान 2041 के तहत आने वाले समय में गन्नौर में 915 हेक्टेयर भूमि पर 16 रिहायशी सेक्टर बनाएं जाएंगे।

नए प्लान में तय कुल क्षेत्र का 40.13 प्रतिशत रिहायशी के लिए लिया गया है। परिवहन, जन उपयोगी सेवाओं के लिए जगह तयउपायुक्त ने बताया कि गन्नौर में विकसित होने वाले सेक्टरेां में 30 मीटर और बड़ी सडक़ 65 मीटर तक चौड़ी की गई है। 351 हेक्टेयर भूमि परिवहन और संचार क्षेत्र के लिए तय की गई है। सेक्टर-14 में 16 हेक्टेयर में इंडस्ट्री एरिया के पास बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर-10 में रेलवे यार्ड, रेलवे स्टेशन और साइडिंग के लिए 31 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है। सेक्टर-27 में फल सब्जी टर्मिनल को देखते हुए सेक्टर-27 में 28 हेक्टेयर भूमि पर अलग से टांसपोर्ट नगर बनेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker