नई दिल्ली
रोहिणी जिले के साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग्स पेडलर व घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सुल्तानपुरी निवासी सूरज उर्फ पोली के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से साठ ग्राम गांजा जब्त किया है। वह गांजा कहां से और किससे लाया है। पुलिस आरोपित से जानने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि एसएचओ अर्जुन सिंह की देखरेख में पुलिस टीमें इलाके में ‘स्ट्रीट क्राइम’ (सड़क पर होने वाले अपराध) पर लगाम लगाने के लिये ‘सरप्राईज चैकिंग’ व सादे कपड़ों में प्राईवेट वाहनों में गश्त करके संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंधु, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल कपिल झील वाला पार्क, सेक्टर-3, रोहिणी के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बीती रात करीब आठ बजे रिंग रोड की तरफ से आरोपित को आता देखकर रूकने का ईशारा किया।
जिसने भागने की कोशिश की। उसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से साठ ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपित करीब पांच वारदातों में पहले भी शामिल रहा है और सुल्तानपुरी पुलिस का घोषित बदमाश है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद एक वारदात का खुलासा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी