मध्य प्रदेश

मप्रः धूमधाम से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु

भोपाल

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी नगरों में शनिवार को सुबह से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हनुमान मंदिरों में लोग दर्शन और पूजन-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिरों में सुबह सबसे पहले हनुमानजी की आरती व पूजा की गई। साथ ही हर मंदिर पर हनुमान जी को प्रिय मिठाइयों का भोग लगाया गया और प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच में वितरण किया गया। मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य अनुष्ठान भी जारी है। कई जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया है।

खरगौन और बड़वानी में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है। हनुमान जन्मोत्सव पर सभी शहरों में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील में खास ऐहतियात बरती जा रही है। खरगौन की घटना के बाद प्रदेशभर में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस की नजर हनुमान जन्मोत्सव निकलने वाले चल समारोह और भंडारों पर रहेगी।

भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को रवियोग व हर्षण योग में मनाया जा रहा है। साथ ही आज हस्त व चित्रा नक्षत्र भी है। इन शुभ योगों में हनुमान की पूजा करना कल्याणकारी होगी। इस दिन शनिवार होने से हनुमान जन्मोत्सव का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर सूर्य उच्च राशि में रहेंगे। शनि अपनी उच्च राशि मकर में रहेंगे और गुरु भी अपनी स्वराशि मीन में रहेंगे। मेष राशि में सूर्य, बुध, राहु एक साथ उपस्थित रहेंगे।

बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डा. सतीश सोनी ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और चमेली के फूलों की माला पहनाएं व लाल लंगोट बांधें। इस दिन मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा अवश्य लगाएं, जिससे आपके जीवन की समस्त परेशानियां दूर होंगी। हनुमान जी को बेसन के लड्डू और मीठा पान अत्यंत प्रिय है। ऐसे में इस खास दिन पर हनुमान जी को उनके मनपसंद बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही मीठे पान का भोग भी अवश्य लगाएं। पान में पांच तरह की चीजें अवश्य रखें। जिसमे कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलकंद हो। पान में चूना, सुपारी नही होना चाहिए।

राजधानी भोपाल समेत सभी महानगरों में हनुमान जन्मोत्सव की धूम शनिवार की अल सुबह से ही शुरुआत हो चुकी है। रामधुन, अनुष्ठान, जयश्री राम, जय हनुमान की गूंज सुनाई दे रही है। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। कोरोना से राहत मिलने के चलते करीब दो साल बाद हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास शनिवार को देखने को मिला। सूर्योदय पर मठों, मंदिरों और आश्रमों में जन्म आरती की गई। नगर के हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए अलसुबह से भक्तों की लंबी कतारें नजर आई। भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं। कई स्थानों पर सुबह छह बजे से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker