हरियाणा

नर्सिंग स्टाफ चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ व मानवता की मिसाल : डॉ रान्याल

अग्रोहा मेडिकल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

हिसार

चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ ही नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होता है जो वास्तव में मरीज के ठीक होने में उतनी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जितनी एक डॉक्टर। पूरी मानव जाति को नर्स बहनों का उनकी सेवाओं के लिए आभारी होना चाहिए।

यह बात महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के सीईओ एवं एडवाइजर जनरल रिटायर्ड एयर मार्शल डॉ. राकेश कुमार रान्याल ने कही। वे गुरूवार को महाराजा अग्रसेन पैरामेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. अलका छाबड़ा व डायरेक्टर(प्रशासन) डॉ. आशुतोष शर्मा ने भी पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड एयर मार्शल डॉ. आरके रान्याल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और छात्राओं को नर्सिंग की शपथ दिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। फ्लोरेंस ने 1854 में क्रीमिया युद्ध के दौरान दुश्मन देश के घायल सैनिकों की सेवा कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की थी, जिसके चलते आज हम उन्हें याद करते हैं। आर्मी के मेडिकल में तो उनकी याद में नाईटिंगेल वार्ड भी बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर जितना महत्वपूर्ण है उतना ही नर्सिंग स्टाफ भी। कोरोना के वक्त कोरोना वॉरियर के रूप में नर्स और पैरामडिकल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके लिए समस्त विश्व और मानवजाति को इनके प्रति आभारी होना चाहिए। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को मानवता और समाज की सेवा का प्रण लेकर छात्राओं को इस विश्व को बेहतर बनाने और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह आदर्श पेश करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

इस दौरान पैरामेडिकल कॉलेज से प्रो. पूनम शर्मा, शिखा पाहुजा, ममता, अनुप्रभा, मुनेश, आशा, भावना, दीक्षा, अंबिका, कीर्ति, किरण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker