हरियाणा

गुरुग्राम: 12 गांव की पंचायत में निर्णय, तोड़े गए निर्माणों का शनिवार से होगा चिनाई का काम

-विधायक राकेश दौलताबाद बोले, भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिल्डर के खिलाफ एफआईआर कराएंगे दर्ज

गुरुग्राम। इस्लामपुर सुभाष चौक पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने बिल्डर से सांठ-गांठ कर 30 दुकानों को तोडऩे का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पंचायत आहुत की गई। इस पंचायत में 12 गांव के लोग शामिल हुए। इस पंचायत की अध्यक्षता 360 गांव के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकरान ने की।

12 गांव की पंचायत में रायसिना, अलीपुर, रिठौज, पलटा, खटोला, चकरपुर, हयातपुर, धनवापुर, बसई, दौलताबाद, सिलोखरा समेत कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे। पंचायत में बादशाहपुर विधानसभा विधायक राकेश दौलताबाद भी पहुंचे। राकेश दौलताबाद ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को कहा कि जिन लोगों की दुकानें टूटी हैं या अवैध बताकर उन दुकानों को तोड़ा गया, इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी। इसके बाद तोडफ़ोड़ का कार्य रुक गया है। साथ ही इसकी जांच और बिल्डर व अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है।

पंचायत में नगर निगम अधिकारी भी पहुंचे, 12 गांव की पंचायत के मौजिज लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि जिन दुकानों का नुकसान हुआ है और जिस बिल्डर के साथ मिलकर अधिकारियों ने अवैध रूप से दुकानें तोडऩे का जो कार्य किया है, उसका मुआवजा मिले। वह दुकान द्वारा से बनाई जाएं। पंचायत में एक और फैसला लिया गया यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगे 360 गांव की महापंचायत सुभाष चौक पर ही होगी।

महेंद्र सिंह ठाकरान अध्यक्ष झाड़सा 360 गांव, महासिंह, संतोख सिंह अधिवक्ता, श्याम सिंह झाड़सा, अशोक हंस सरपंच नाहरपुर, अतर सिंह सरपंच धनवापुर, राजीव सिंह हसनपुर, ओमपाल तिगरा, नाथू सरपंच मोहम्मदपुर, बिल्लू सरपंच टीकरी, राजेश फाजिलपुर, रामवीर सरपंच नरसिंहपुर, उदयवीर सरपंच खांडसा, प्रदीप जैलदार समेत अनेक लोगों ने पंचायत में शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker