हरियाणा

लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत के चेयरमैन श्री तरसेम कुमार गर्ग के जन्मदिन के अवसर पर मानव सेवा ट्रस्ट (रजि.) के सहयोग से निःशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

11 सितंबर 2022 को लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम कुमार गर्ग के जन्मदिन के अवसर ’मानव सेवा ट्रस्ट’ और मैक्स ’हेल्थकेयर’ के सहयोग से एक ’स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्य आशा गोयल, मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुमित अलख, उपाध्यक्ष श्री मोहिदर वशिष्ठ और श्री एलआर लूंबा, ट्रस्ट के महासचिव श्री राकेश शर्मा, श्री वेद चैधरी, अध्यक्ष – सामुदायिक सेवा, पवन शर्मा, संजय अरोड़ा, अनिल ठाकुर, आरके सरदाना, विजय महाजन, आरपी हुड्डा, अनिल सैनी, सीएल सहगल, विनय सोनी, कृष्ण पाल, राकेश मल्होत्रा, नीरज अरोड़ा, एसके सलूजा, संजय कोहली, मोहिंदर खुराना, तरुण मुंजाल, आशीष मलिक (समन्वयक – मैक्स हेल्थकेयर), विवेक आर्य (एडमिन ऑफिसर-लिटल एंजल्स स्कूल), राकेश वर्मा (इवेंट मैनेजर- लिटल एंजल्स स्कूल) और ट्रस्ट व स्कूल के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।

श्री तसरेम कुमार गर्ग एक महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक, कर्तव्यनिष्ट एवं कुशल एवं परोपकारी व्यक्तित्व के धनी हैं। सभी ने उन्हें जन्मदिन के सुअवसर पर बधाई दी।

कई वरिष्ठ विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के लिए आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। ये अनुभवी डॉक्टर पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, इंटरनल मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, नियोनेटोलॉजिस्ट, प्रीडियाट्रिक्स आदि जैसी विशेषज्ञता रखते हैं। डॉ इंद्र मोहन चुघ, डॉ मनोज खनाल, डॉ सर्वेश प्रजापति, डॉ भव्य कुकरेजा, डॉ मोहन कुंडल, डॉ कुणाल अनेजा और डॉ गौरव डेम्बला ने शिविर में आये लोगों की जाँच की ।

लोगों के ईसीजी, अस्थि घनत्व और हिमोग्लोबिन, कैल्शियम, शुगर, कोलेस्ट्रॉल जैसे रक्त परीक्षण के निःशुल्क परीक्षण किए गए। इस कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृद्धाश्रम सोनीपत के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस ’स्वास्थ्य शिविर’ के लिए सभी ने लिटल एंजल्स स्कूल और मानव सेवा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। स्कूल का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि समय-समय पर मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से इस तरह के शिविर आयोजित किए जायें ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सकें।

इस अवसर पर कक्षा 4 और कक्षा 5 के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उप-प्राचार्य गीता अरोड़ा, शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री तसरेम गर्ग जी को जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। ’स्वास्थ्य जांच शिविर’ के दौरान आए सभी शिक्षकों, अभिभावकों ने मानव सेवा ट्रस्ट, मैक्स हेल्थकेयर और लिटल एंजल्स स्कूल को फ्री मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।

Little Angels Sr. Sec. School

Sonipat (Haryana)

Website

Find us on Facebook

Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker