हरियाणा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को होगा चंडीगढ़ में मतदान

चंडीगढ़, 17 जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को चंडीगढ़ में मतदान होगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को अवकाश के बावजूद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। वोट डालने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उनके विधायक भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बन चुके हैं, लेकिन वे राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। वे दुष्यंत कुमार गौतम और सुभाष चंद्रा का कार्यकाल पूरा होने के चलते हुए चुनावों में जीतकर आए हैं। अभी गौतम और चंद्रा का कार्यकाल बचा हुआ है। ऐसे में इस चुनाव में चंद्रा और गौतम ही मतदान करेंगे।

कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए मुलाना विधायक वरुण चौधरी और डबवाली विधायक अमित सिहाग को चुनाव एजेंट नियुक्त किया है। भाजपा-जजपा गठबंधन की ओर से अभी तक चुनाव एजेंट नहीं बनाए गए हैं। नियमों के अनुसार चुनाव एजेंट मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले भी नियुक्त किए जा सकते हैं। बहुत संभव है कि भाजपा व जजपा की ओर से सोमवार सुबह ही एजेंट नियुक्त किए जाएं।

हरियाणा की जनसंख्या के मुताबिक विधायकों के वोट की कीमत 112 और सांसदों के वोट की कीमत 708 रखी गई है। हरियाणा के 90 विधायकों, 10 लोकसभा सदस्यों और पांच राज्यसभा सदस्यों के वोट की कुल वैल्यू 20 हजार 800 है। इनमें सबसे अधिक वोट की कीमत भाजपा सांसदों व विधायकों की है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा सचिव आरके नांदल को रिटर्निंग अधिकारी गया है। हरियाणा के सभी विधायक सोमवार को विधानसभा परिसर में ही वोट करेंगे। कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा लिखित आवेदन किए जाने के बाद उन्हें संसद भवन में वोट डालने की मंजूरी मिल गई है। इसलिए अब वह चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में वोट डालेंगे।

भाजपा को स्वयं के अलावा 10 जजपा, छह निर्दलीय, एक हलोपा, एक इनेलो और एक कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का वोट मिलने की संभावना है। इसके अलावा 10 लोकसभा सदस्यों व 4 राज्यसभा सदस्यों के वोट मिलेंगे। भाजपा व भाजपा समर्थित विधायकों की वोट वैल्यू 6608 और सांसदों की वोट की वैल्यू 9912 हुई। इस तरह कुल मिलाकर हरियाणा से 16 हजार 520 वोट एनडीए को मिल सकते हैं। कांग्रेस पास विधायकों के 3360 और एक राज्यसभा सदस्य के 708 यानी कुल 4068 वोट हैं।

हरियाणा में राष्ट्रपित चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी आर.के. नांदल के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोट डालने के लिए विशेष इंक वाला पेन दिया जाएगा। विधायकों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद न बताने पर वोट रद हो जाएगा। इसके लिए विधायकों को सीक्रेट मतपत्र दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker