बिहार

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जीएमसीएच के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन

बगहा, 25 सितम्बर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जीएमसीएच के ब्लड बैंक परिसर में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने फीता काटकर किया। उसके उपरांत अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया।

रक्तदान शिविर में आए युवाओं को निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महा पुण्य का कार्य है,हमारी छोटी सी प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकती है जीवन देना और लेना तो उसके हाथ में है लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाए इससे बढ़कर इस जीवन में सौभाग्य का बात कुछ नहीं हो सकता है, रक्तदान करके हम किसी परिवार की चिराग को बुझने से बचा सकते हैं रक्तदान करने वाले महान आत्मा है जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

शिविर आयोजित करने के लिए श्रीमती सिकारिया ने अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फार्मासिस्ट विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि लोगों में रक्तदान को लेकर कई प्रकार के भ्रम है यही कारण है कि अस्पतालों में रक्त की मांग अधिक होती है लेकिन आपूर्ति बहुत कम होती है और इस मांग के अंतर को कम करने के लिए हमें रक्तदान करना चाहिए।क्योंकि रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा ज्यादा स्वस्थ होती है और रक्तदान शरीर में मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है तथा यह शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का एक बेहतरीन तरीका भी है साथ ही इससे कोलेस्ट्रोल घटाने में भी मदद मिलती है साथ ही रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है और हमारी त्वचा साफ और सुंदर बनती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker